carandbike logo

निसान ने समुद्री तूफान से प्रभावित ग्राहकों की सहायता के लिए बढ़ाए कदम

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Nissan Extends Aftersales Support To Cyclone Michaung-Affected Customers In Tamil Nadu
निसान बाढ़ प्रभावित तमिलनाडु के ग्राहकों को मुफ्त टोइंग, बीमा सहायता और वर्कशॉप छूट के साथ सहायता करता है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 13, 2023

हाइलाइट्स

    निसान मोटर इंडिया ने तमिलनाडु में हाल ही में समुद्री तूफान के कारण आई बाढ़ से प्रभावित ग्राहकों को सहायता दी है. ऑटोमेकर ने उन मालिकों की सहायता के लिए विभिन्न उपाय लागू किए हैं जिनके वाहन बाढ़ से क्षतिग्रस्त हो गए हैं. निसान अपने सड़क किनारे सहायता नेटवर्क के माध्यम से प्रभावित ग्राहकों को मुफ्त वाहन खींचने की अनुमति दे रहा है, जिससे नजदीकी वर्कशॉप तक परिवहन सुनिश्चित हो सके. इसके अतिरिक्त, कंपनी अपने ग्राहकों के लिए तेजी से बीमा दावों की सुविधा दी जा रही है.

     

    यह भी पढ़ें: चेन्नई और आंध्र प्रदेश में समुद्री तूफान से प्रभावित क्षेत्रों की मदद के लिए आगे आई मारुति सुजुकी

     

    प्रभावित लोगों की सहायता के लिए निसान ने एक समर्पित हेल्पडेस्क बनाई है, जो उन्हें 18002093456 पर कॉल सेंटर से संपर्क करके या निकटतम सर्विस सेंटर पर पहुंचकर सहायता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करती है.

    Nissin Magnite E Zshift 30

    वाहन सर्विसिंग के मामले में निसान अगले दो महीनों के भीतर फ्लोर कारपेट रिप्लेसमेंट का विकल्प चुनने वाले ग्राहकों को 10% की छूट दे रहा है. कंपनी प्रभावित वाहनों की समय पर सर्विसिंग सुनिश्चित करने के लिए चेन्नई में अपनी सभी वर्कशॉप को नियमित कामकाजी घंटों के बाद भी चालू रखने के लिए प्रतिबद्ध है. आमतौर पर सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक चलने वाले वर्कशॉप ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए विस्तारित घंटों को एडजेस्ट करेंगी.

     

    अपनी सहायता पहल के हिस्से के रूप में निसान अगले दो महीनों के भीतर सर्विसिंग के दौरान इंजन ऑयल और फिल्टर को बदलने की इच्छा रखने वाले ग्राहकों के लिए 10% की छूट भी दे रहा है.

    कंपनी प्रभावित व्यक्तियों को प्राकृतिक आपदा के बाद उनकी वाहन संबंधी चिंताओं को दूर करने के लिए दिए गए निर्देश सहायता चैनलों और सर्विस का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित करती है.

    Calendar-icon

    Last Updated on December 13, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल