carandbike logo

निसान इंडिया किक्स SUV पर अक्टूबर 2021 में दे रही Rs. 1 लाख तक फायदे

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Nissan India Offers Benefits Of Up To 1 Lakh Rupees On The Kicks SUV
ऐक्सचेंज बोनस सिर्फ NIC वाली डीलरशिप पर मिलेगा और कंपनी इस कार पर 7.99 % खास ब्याज दर पर SUV उपलब्ध करा रही है. जानें सभी ऑफर्स के बारे में...
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 12, 2021

हाइलाइट्स

    निसान इंडिया ने किक्स SUV पर त्योहारों के इस महीने में रु 1 लाख तक फायदा दे रही है. इन फायदों में नकद छूट, ऐक्सचेंज बोनस, ऑनलाइन बुकिंग बोनस और कॉर्पोरेट लाभ शामिल हैं. यह ऑफर्स SUV के सभी वेरिएंट्स पर दिए जा रहे हैं. बता दें कि ऑनलाइन बुकिंग बोनस सिर्फ कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से बुकिंग करने पर ही मिलेगा और SUV के खरीद के समय दिया जाएगा. इसके अलावा सभी ऑफर्स डीलरशिप और शहर के हिसाब से बदल सकते हैं. कंपनी 31 अक्टूबर 2021 से पहले किक्स पर यह सभी लाभ दे रही है. ऐक्सचेंज बोनस सिर्फ एनआईसी वाली डीलरशिप पर मिलेगा और कंपनी इस कार पर 7.99 प्रतिशत खास ब्याज दर पर SUV उपलब्ध करा रही है.

    3toa9l38कंपनी 31 अक्टूबर 2021 से पहले किक्स पर यह सभी लाभ दे रही है

    निसान किक्स के 1.5-लीटर पेट्रोल वेरिएंट पर कुल रु 45,000 तक लाभ दिया जा रहा है, इसमें रु 10,000 तक नकद छूट, रु 20,000 तक ऐक्सचेंज बोनस और रु 5,000 तक ऑनलाइन बुकिंग बोनस शामिल है, कॉर्पोरेट डिस्काउंट के रूप में इस वेरिएंट पर रु 10,000 तक लाभ मिल रहा है. 1.3-लीटर पेट्रोल वेरिएंट पर कुल रु 1 लाख फायदे दिए गए हैं जिनमें रु 15,000 तक नकद छूट, बतौर ऐक्सचेंज बोनस रु 70,000 का फायदा मिला है. ऑनलाइन बुकिंग के लिए रु 5,000 और कॉर्पोरेट लाभ के लिए रु 10,000 दिए गए हैं.

    325qqp3s1.3-लीटर पेट्रोल वेरिएंट पर कुल रु 1 लाख फायदे दिए गए हैं

    फिलहाल निसान किक्स की भारत में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत रु 9.49 लाख है जो टॉप मॉडल के लिए रु 14.64 लाख तक जाती है. निसान किक्स को आठ वेरिएंट्स में पेश किया गया है जिसमें मुख्य रूप से एक्सएल, एक्सवी, एक्सवी प्रिमियम और एक्सवी ऑप्शनल शामिल हैं. SUV के साथ दो पेट्रोल इंजन दिए गए हैं जिनमें 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर पेट्रोल शामिल हैं. इन दोनों में किक्स का टर्बो इंजन 154 बीएचपी ताकत और 254 एनएम पीक टॉर्क बनाता है, वहीं दूसरा सामान्य पेट्रोल इंजन 105 बीएचपी ताकत और 142 एनएम पीक टॉर्क क्षमता वाला है.

    ये भी पढ़ें : डैटसन इंडिया अक्टूबर 2021 में कारों पर दे रही है ₹ 40,000 तक के फायदे

    63ajphmkकिक्स की भारत में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत रु 9.49 लाख है

    2020 निसान किक्स SUV में अब स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी, ऑटो एसी के साथ पिछली एसी वेंट्स, कूल्ड ग्लव बॉक्स, निसान का यूनीक ट्विन पार्सल शेल्फ, डुअल एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, ब्रेक असिस्ट फीचर, इलैक्ट्रिक अडजस्टेबल विंग मिरर्स, इंपैक्ट सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक और शार्क फिन एंटीना जैसे कई फीचर्स शामिल हुए हैं. ये कार अब 6 मोनोटोन कलर्स में आई है जिनमें ब्लेड सिल्वर, नाइट शेड, ब्रोन्ज़ ग्रे, फायर रैड, पर्ल व्हाइट, डीप ब्लू पर्ल और तीन डुअल-टोन कलर्स - ब्रोन्ज़ ग्रे के साथ एम्बर ऑरेंज, फायर रैड के साथ ओनिक्स ब्लैक और पर्ल व्हाईट के साथ ओनिक्स ब्लैक शामिल हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल