2024 निसान X-TRAIL एसयूवी भारत में लॉन्च हुई, कीमत रु 49.92 लाख

हाइलाइट्स
- एसयूवी को भारत में पूरी तरह से आयात किया जाएगा
- कार को तीन रंगों में पेश किया गया है
- इस पर तीन साल या एक लाख किमी की वॉरंटी मिलेगी
नई निसान एक्स-ट्रेल आखिरकार भारत में लॉन्च हो गई है और इसकी कीमत रु 49.92 लाख, एक्स-शोरूम रखी गई है. पूरी तरह से आयात किए जाने के चलते इसकी क़ीमत कुछ ज़्यादा है जो इसे मुक़ाबले में खड़ी कारों से महँगा बनाता है. कार का केवल सात सीटों वाला मॉडल ही भारतीय बाजार में केवल टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ आया है. यह तीन रंगों में उपलब्ध है - शैम्पेन सिल्वर, पर्ल व्हाइट और डायमंड ब्लैक.

कार की बुकिंग पहले ही शुरु हो चुकी है.
डिज़ाइन की बात करें तो कार के आगे के हिस्से में निसान की वी-मोशन ग्रिल के साथ हेडलाइट्स के ऊपर आकर्षक दिखने वाली DRL लगी हैं. यहां 20 इंच के पहिये दिए गए हैं और पीछे की तरफ, रूफ-माउंटेड स्पॉइलर और पतली टेल लैंप लगी हैं. कैबिन में में डार्क थीम है जिसमें बहुत सारे सॉफ्ट-टच मटीरियल हैं. यह डिजिटल 12.3 इंच के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और फ्लोटिंग 8.0 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस है. फ़ीचर्स में डुअल-ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटो होल्ड के साथ एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, वायरलेस फोन चार्जर और पैनोरमिक सनरूफ शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: 2024 निसान एक्स-ट्रेल का रिव्यू, दमदार, शानदार, असरदार
नई X-Trail में 1.5-लीटर वैरिएबल कम्प्रेशन टर्बो पेट्रोल इंजन लगा है, जिसे माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ जोड़ा गया है. कार 4800 rpm पर लगभग 161 bhp और 2800-3600 rpm पर 300 Nm का पीक टॉर्क बनाती है. CVT ट्रांसमिशन के साथ आपको 13.7 kmpl का माइलेज मिल जाएगा. सुरक्षा फ़ीचर्स में सात एयरबैग, ट्रैक्शन कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम दिए गए हैं. कार पर 3 साल/1 लाख किलोमीटर की वारंटी के साथ 3 साल की मुफ्त रोडसाइड असिसटेंस भी मिलेगी.