लॉगिन

पेट्रोल, डीज़ल की कीमतों में 24 पैसे प्रति लीटर तक की कटौती की गई

तेल कंपनियों ने मगंलवार को दिल्ली में पेट्रोल और डीज़ल की दरों में 17 पैसे और 22 पैसे प्रति लीटर की कमी की है.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 15, 2020

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    तेल कंपनियों ने शनुवार और सोमवार के बाद एक बार फिर मंगलवार को देश के सभी मेट्रो शहरों में पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में संशोधन किया. पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में 24 पैसे प्रति लीटर तक की कटौती की घोषणा की गई है. आज सुबह नई दरें लागू होने के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल रु 81.55 प्रति लीटर पर आ गया जबकि डीजल रु 72.56 प्रति लीटर पर बिक्री कर रहा है. मुंबई में, पेट्रोल की कीमत को रु 88.38 प्रति लीटर से घटाकर रु 88.21 प्रति लीटर कर दिया गया जबकि डीज़ल की दरों रु 79.29 प्रति लीटर से घटाकर रु 79.05 प्रति लीटर कर दी गईं.

    uc6snhn

    तेल कंपनियां दैनिक आधार पर पेट्रोल और डीज़ल की दरों की समीक्षा करती हैं

    कोलकाता में ग्राहकों को आज एक लीटर पेट्रोल के लिए रु 83.06 और एक लीटर डीजल के लिए रु 76.06 का भुगतान करना होगा. चेन्नई में आज पेट्रोल और डीज़ल की कीमत रु 84.57 प्रति लीटर और रु 77.91 प्रति लीटर है. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन देश की तीन प्रमुख तेल कंपनियां हैं. यह  दैनिक आधार पर पेट्रोल और डीज़ल की दरों की समीक्षा करती हैं, और सुबह 6 बजे से सभी पंपों पर किसी भी संशोधन को अंजाम देती हैं.

    यह भी पढ़ें: इंडियन ऑयल ने चार्जिंग समय बचाने के लिए बैटरी बदलने की सुविधा शुरू की

    petrol pump

    डीजल की कीमतों में राष्ट्रीय राजधानी में इस महीने अब तक 7 बार कटौती की गई है.

    यह ध्यान देने योग्य है कि यह चौथी बार है कि सितंबर में पेट्रोल की कीमतों में गिरावट आई है. शनिवार से पहले, 10 सितंबर, 2020 को पेट्रोल और डीजल की दरों में 9 पैसे और 12 पैसे की कटौती हुई थी. अकेले डीजल की कीमतों में राष्ट्रीय राजधानी में इस महीने अब तक 7  बार कटौती की गई है, जिसमें कुल कीमत में रु 1 की कमी आई है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें