carandbike logo

पोर्शे ने भारत में लॉन्च की 718 बॉक्स्टर और 718 केमैन

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Porsche 718 Cayman and Boxster Launched In India; Prices Start At ₹ 81.63 Lakh
जर्मनी की कार निर्माता कंपनी पोर्श ने नई 718 बॉक्सटर और 718 केमैन कारों को भारत में लांच कर दिया है. देशभर में पोर्श की डीलरशिप ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है. पोर्श 718 केमैन की कीमत 81.63 लाख रुपए और 718 बॉक्सटर की कीमत 85.53 लाख रुपए (एक्‍सशोरुम दिल्‍ली) रखी गई है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 16, 2017

हाइलाइट्स

  • पोर्श 718 केमैन की कीमत है 81.63
  • कार में दिया गया है 2.0 लीटर का टर्बोचार्जड 6 सिलेंडर इंजन
  • पिछले साल पोर्शे ने भारत में बेचीं थीं 500 गाड़ियां
जर्मनी की कार निर्माता कंपनी पोर्श ने नई 718 बॉक्सटर और 718 केमैन कारों को भारत में लांच कर दिया है. देशभर में पोर्श की डीलरशिप ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है. पोर्श 718 केमैन की कीमत 81.63 लाख रुपए और 718 बॉक्सटर की कीमत 85.53 लाख रुपए (एक्‍सशोरुम दिल्‍ली) रखी गई है.

पोर्शे इंडिया के प्र बंध निदेशक पवन शेट्टी के मुताबिक कंपनी की बाक्स्टर एस व कैमेन एस की कीमत 911 के करीब थी। कंपनी ने एक अलग मूल्यवर्ग के लिए नये वाहन पेश किए हैं.कंपनी के वाहन 911 की कीमत 1.47 करोड़ रुपये है जबकि 718 कैमेन व 718 बाक्स्टर की कीमत 80-86 लाख रुपये के दायरे में है।शेट्टी ने कहा कि पिछले साल पोर्शे ने भारत में लगभग 500 गाड़ियां बेचीं.

अगर इसके इंजन की बात करें तो इनमें 2.0 लीटर का टर्बोचार्जड 6 सिलेंडर इंजन दिया गया है जो कंपनी की मौजूदा कारों में दिए गए 4 सिलेंडर इंजन से काफी बेहतर है. इस इंजन को 7 स्पीड ऑटोमैटिक PDK गेयर बॉरक्स से लैस किया गया है.

2 लीटर का इंजन 298 बीएचपी और 380एनएम का टॉर्क पैदा करता है. पोर्श की नई कारें 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड तक पहुंचने में सिर्फ 4.7 सैकेंड का समय लेती है और इनकी टॉप स्पीड 275 किलोमीटर प्रति घंटे की है.
दोनों कारों में सिरेमिक ब्रेक, बी-जेनॉन हेडपंप्‍स और एलईडी लाइट दी गई हैं.
 
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय पोर्श मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल