carandbike logo

राहुल गांधी ने दिल्ली में मोटरसाइकिल मैकेनिकों से उनके वर्कशॉप पर जाकर मुलाकात की

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Rahul Gandhi Spends Time With Bike Mechanics At Delhi Workshops
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को दिल्ली के करोल बाग में मोटरसाइकिल मैकेनिकों से मुलाकात की, इस दौरान वह बाइक रिपेयरिंग में अपना हाथ आज़माते हुए नज़र आए.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित जून 28, 2023

हाइलाइट्स

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी जनता के बीच पहुंचने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं, मंगलवार को वह दिल्ली के करोल बाग बाजार में पहुंचे, जहां उन्होंने बाइक मरम्मत की दुकानों का दौरा किया. वह शाम करीब 5:15 बजे बाजार पहुंचे, जिसके बाद उन्हें देखने के लिए भीड़ लग गई और लोगों ने उनका करोल बाग में भव्य स्वागत किया. भारत जोड़ो यात्रा की तरह ही लोगों से संवाद जारी रखते हुए कांग्रेस नेता ने बाजार के स्थानीय व्यापारियों और कार्यकर्ताओं से बातचीत की. श्री गांधी ने मैकेनिकों से उनकी समस्याओं के बारे में भी बात की.

    राहुल गांधी द्वारा साझा की गई तस्वीरों में उन्हें बाइक की मरम्मत करते और मैकेनिकों का हाथ बंटाते हुए भी देखा जा सकता है. पूर्व कांग्रेस प्रमुख ने अपनी यात्रा की तस्वीरें फेसबुक पर एक कैप्शन के साथ साझा कीं: "उन हाथों से सीखना जो रिंच घुमाते हैं, और भारत के पहियों को गतिमान रखते हैं."

     

    यह भी पढ़ें: मैंग्लुरू में बस ड्राइवर ने अपनी सूझबूझ से महिला की जान बचाई, वीडिये वायरल

     

    इस दौरान कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से भी एक ट्वीट किया गया, जिसमें लिखा था, "यही हाथ हिंदुस्तान बनाते हैं इन कपड़ों पर लगी कालिख हमारी ख़ुद्दारी और शान है.  ऐसे हाथों को हौसला देने का काम  एक जननायक ही करता है  दिल्ली के करोल बाग में बाइक मैकेनिक्स के साथ श्री राहुल गांधी."

     

     

    यही हाथ हिंदुस्तान बनाते हैं

    इन कपड़ों पर लगी कालिख

    हमारी ख़ुद्दारी और शान है 

    ऐसे हाथों को हौसला देने का काम 

    एक जननायक ही करता है 

    📍 दिल्ली के करोल बाग में बाइक मैकेनिक्स के साथ श्री @RahulGandhi

    ‘भारत जोड़ो यात्रा’ जारी है... pic.twitter.com/0CeoHKxOan

    — Congress (@INCIndia) June 27, 2023

     

    राहुल गांधी शाम 7 बजे दुकान से बाहर निकले. उन्होंने दुकान के बाहर जमा हुए लोगों से हाथ भी मिलाया और तस्वीरें भी खिंचवाईं. आपको बता दें इस महीने की शुरुआत में राहुल गांधी ने वाशिंगटन से न्यूयॉर्क तक एक ट्रक में यात्रा की और ड्राइवर के साथ खुलकर बातचीत की, जो अमेरिका में भारतीय मूल के ट्रक ड्राइवरों के रोजमर्रा के जीवन पर केंद्रित थी.

     

     

    Calendar-icon

    Last Updated on June 28, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल