राहुल गांधी ने दिल्ली में मोटरसाइकिल मैकेनिकों से उनके वर्कशॉप पर जाकर मुलाकात की

हाइलाइट्स
कांग्रेस नेता राहुल गांधी जनता के बीच पहुंचने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं, मंगलवार को वह दिल्ली के करोल बाग बाजार में पहुंचे, जहां उन्होंने बाइक मरम्मत की दुकानों का दौरा किया. वह शाम करीब 5:15 बजे बाजार पहुंचे, जिसके बाद उन्हें देखने के लिए भीड़ लग गई और लोगों ने उनका करोल बाग में भव्य स्वागत किया. भारत जोड़ो यात्रा की तरह ही लोगों से संवाद जारी रखते हुए कांग्रेस नेता ने बाजार के स्थानीय व्यापारियों और कार्यकर्ताओं से बातचीत की. श्री गांधी ने मैकेनिकों से उनकी समस्याओं के बारे में भी बात की.
राहुल गांधी द्वारा साझा की गई तस्वीरों में उन्हें बाइक की मरम्मत करते और मैकेनिकों का हाथ बंटाते हुए भी देखा जा सकता है. पूर्व कांग्रेस प्रमुख ने अपनी यात्रा की तस्वीरें फेसबुक पर एक कैप्शन के साथ साझा कीं: "उन हाथों से सीखना जो रिंच घुमाते हैं, और भारत के पहियों को गतिमान रखते हैं."
यह भी पढ़ें: मैंग्लुरू में बस ड्राइवर ने अपनी सूझबूझ से महिला की जान बचाई, वीडिये वायरल
इस दौरान कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से भी एक ट्वीट किया गया, जिसमें लिखा था, "यही हाथ हिंदुस्तान बनाते हैं इन कपड़ों पर लगी कालिख हमारी ख़ुद्दारी और शान है. ऐसे हाथों को हौसला देने का काम एक जननायक ही करता है दिल्ली के करोल बाग में बाइक मैकेनिक्स के साथ श्री राहुल गांधी."
यही हाथ हिंदुस्तान बनाते हैं
इन कपड़ों पर लगी कालिख
हमारी ख़ुद्दारी और शान है
ऐसे हाथों को हौसला देने का काम
एक जननायक ही करता है
📍 दिल्ली के करोल बाग में बाइक मैकेनिक्स के साथ श्री @RahulGandhi
‘भारत जोड़ो यात्रा’ जारी है... pic.twitter.com/0CeoHKxOan— Congress (@INCIndia) June 27, 2023
राहुल गांधी शाम 7 बजे दुकान से बाहर निकले. उन्होंने दुकान के बाहर जमा हुए लोगों से हाथ भी मिलाया और तस्वीरें भी खिंचवाईं. आपको बता दें इस महीने की शुरुआत में राहुल गांधी ने वाशिंगटन से न्यूयॉर्क तक एक ट्रक में यात्रा की और ड्राइवर के साथ खुलकर बातचीत की, जो अमेरिका में भारतीय मूल के ट्रक ड्राइवरों के रोजमर्रा के जीवन पर केंद्रित थी.
Last Updated on June 28, 2023