लॉगिन

रतन टाटा को इलेक्ट्रा ईवी ने दी नैनो इलेक्ट्रिक कार

इलेक्ट्रा ईवी ने अपने फाउंडर और टाटा संस के चेयरमैन रतन टाटा को कस्टम-मेड 72वीं टाटा नैनो इलेक्ट्रिक कार की डिलीवरी दी
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 11, 2022

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    पुणे स्थित इलेक्ट्रा ईवी ने अपने फाउंडर और टाटा संस के चेयरमैन रतन टाटा को कस्टम-मेड 72वीं टाटा नैनो इलेक्ट्रिक कार की डिलीवरी दी. नैनो को इलेक्ट्रोड्राइव पॉवरट्रेन सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड (इलेक्ट्रा ईवी) द्वारा आपूर्ति किए गए इलेक्ट्रिक पावरट्रेन का इस्तेमाल करके मॉडिफाई किया गया है. नैनो ईवी में लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है और इसकी रेंज 160 किलोमीटर तक है. यह कार 10 सेकेंड से कम समय में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है.

    इलेक्ट्रा ईवी ने अपने लिंक्डइन पेज पर रतन टाटा की नैनो इलेक्ट्रिक कार के साथ पोज देते हुए एक तस्वीर पोस्ट की, और कंपनी ने लिखा, "टीम इलेक्ट्रा ईवी के लिए यह सच्चाई का क्षण है जब हमारे संस्थापक कस्टम-निर्मित 72वीं नैनो ईवी में सवारी करेंगे, इलेक्ट्रा ईवी पावरट्रेन की इंजीनियरिंग शक्ति द्वारा संचालित. हमें श्री टाटा की नैनो ईवी देने और उनकी अमूल्य प्रतिक्रिया से अंतर्दृष्टि हासिल करने पर बहुत गर्व है।”

    इलेक्ट्रा ईवी ने सीमित संख्या में टाटा नैनो को कस्टमाइज कर इलेक्ट्रिक कार में बदल है, जिन्हें NEO EV कहा जाता है. इलेक्ट्रा ईवी ने इन्हें बेंगलुरु स्थित लास्ट-मील मोबिलिटी सर्वस सैनिकपॉड सिट एंड गो को सप्लाई किया है. इस ऑल-इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सर्विस को मदरपॉड इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा चलाया जाता है और यह पूरी तरह से देश के पूर्व सैनिकों द्वारा संचालित है.

    यह भी पढ़ें : कार बिक्री जनवरी 2022: टाटा मोटर्स ने दर्ज किए रिकॉर्ड आंकड़े और उत्पादन

    टाटा मोटर्स ने 2018 में नैनो कॉम्पैक्ट कार का उत्पादन बंद कर दिया था. कंपनी के इलेक्ट्रिक वाहन लाइन-उप में अभी नेक्सॉन EV और टिगोर EV है. कंपनी नेक्सॉन EV की 13,500 से अधिक कारों की बिक्री 2 सालों में कर चुकी है. भारत की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी अपनी लोकप्रिय हैचबैक अल्ट्रोज और टियागो के इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करने की योजना बना रहा है. टाटा मोटर्स आने वाले 5 सालों में भारत में 10 और इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करने की अपनी योजना का एलान पिछले साल कर चुकी है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें