लॉगिन

रेनॉ ने इलैक्ट्रिक क्विड के लिए फाइल किया पेटेंट, एक चार्ज में चलेगी 250 किमी

रेनॉ क्विड इलैक्ट्रिक को 1 चार्ज में 250 km तक चलाया जा सकता है और कार में डुअल-चार्जिंग सिस्टम लगाया गया है. जानें क्या है डुअल-चार्जिंग सिस्टम?
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 27, 2019

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    रेनॉ ने क्विड इलैक्ट्रिक को के-जै़डई कॉन्सेप्ट के नाम से पिछले साल आयोजित पेरिस मोटर शो में शोकेस किया था और अब इस कार के पेटेंट की इमेज इंटरनेट पर सामने आई हैं. ऑनलाइन सामने आईं ये फोटोज़ कार के उत्पादन मॉडल की हैं. रेनॉ क्विड इलैक्ट्रिक को एक बार चार्ज करने पर 250 किमी तक चलाया जा सकता है और कार में डुअल-चार्जिंग सिस्टम लगाया गया है जिससे यह कमर्शियल चार्जर और धरेलू चार्जर दोनों से चार्ज हो सकेगी. रेनॉ क्विड इलैक्ट्रिक फिलहाल के लिए चीन के बाज़ार के लिए बनाई गई है और वहां की नई एनर्जी ऑटोमोटिव कंपनी ई-जीटी द्वारा असेंबल की जाएंगी. यह कंपनी निसान और डोंगफेंग मोटर ग्रुप का जॉइंट वेंचर है और चीन के बाज़ार में सस्ते इलैक्ट्रिक वाहन जनता के लिए उतारने के लिए बनाई गई है.

    3h4ln8fo

    रेनॉ क्विड इलैक्ट्रिक को 1 चार्ज में 250 km तक चलाया जा सकता है

    क्विड इलैक्ट्रिक रूपरेखा में सामान्य कार जैसी नज़र आ रही है और कार की पहचान उजागर करने के लिए इसपर इलैक्ट्रिक मार्क लगाया गया है. रेनॉ ने नई क्विड इलैक्ट्रिक पर काफी एलईडी वर्क किया है जिसमें एलईडी हैडलैंप्स, एलईडी फॉगलैंप्स और एलईडी टेललैंप के साथ एलईडी केबिन लाइट्स दी हैं. कार के अगले हिस्से को काफी अलग तरीके से बनाया गया है और कार की ग्रिल को ब्ल्यू फिनिश देने के साथ बंपर में भी हल्का बदलाव किया गया है. कार को अलग तरह के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं और पिछला बंपर भी अलग आकार का है. इसके साथ ही कार के केबिन और डैशबोर्ड पर रेनॉ ने ब्ल्यू हाईलाइट्स दिए हैं.

    ये भी पढ़ें : महिंद्रा XUV300 इलैक्ट्रिक SUV के लॉन्च की जानकारी आई सामने, 1 चार्ज में 400km

    5r8hp5m

    कार के केबिन और डैशबोर्ड पर रेनॉ ने ब्ल्यू हाईलाइट्स दिए हैं

    फिलहाल रेनॉ ने इस कार को सिर्फ चीन के बाज़ार को ध्यान में रखते हुए बनाया है, ऐसे में इसे हमारे देश में भी जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है क्योंकि यहां तेज़ी से वाहनों के इलैक्ट्रिकफिकेशन पर काम चल रहा है. मारुति सुज़ुकी पहले से ही इलैक्ट्रिक वाहन की टेस्टिंग शुरू कर चुकी है जो इलैक्ट्रिक वैगनआर के रूप में देशभर की सड़कों पर दौड़ाई जा रही है. तेज़ी से बिकने वाले वाहनों को इलैक्ट्रिकफाई करने से भारत में इलैक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में तेज़ी आएगी.

     

    इमेज सोर्स : बिट ऑटो

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    लोकप्रिय रेनो मॉडल्स

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें