रेनॉ काइगर सबकॉम्पैक्ट एसयूवी के लॉन्च की तारीख़ का ख़ुलासा हुआ
हाइलाइट्स
कल ही हमने आपको रेनॉ इंडिया के बारे में यह बताया था जो कि चेन्नई में कंपनी के प्लांट में कार का उत्पादन शुरू हो गया है और अब कंपनी देश में इसे लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. अब रेनॉ ने घोषणा की है कि वह 15 फरवरी को भारत में अपनी पहली सबकॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च करेगी. कंपनी ने पहले ही देश भर में अपने 500 डीलरशिप के लिए कारों को भेजना शुरु कर दिया है ताकि ग्राहक कार को करीब से देख सकें. कंपनी ने कहा है कि कार की डिलीवरी मार्च से शुरू होगी.
चेन्नई में कंपनी के प्लांट में कार का उत्पादन शुरू हो गया है.
काइगर ट्राइबर के बाद कंपनी की दूसरी कार है जिसे सीएमएफ-ए प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है. इसकी स्प्लिट एलईडी हैडलैंप्स, दमदार ग्रिल और एलईडी डीआरएल काफी आकर्षक हैं. वेरिएंट के हिसाब से काइगर को 16-इंच स्टील और अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. पिछले हिस्से में सी-आकार की एलईडी टेललाइट्स, रूफ रेल्स और रूफ माउंटेड स्पॉइलर दिए गए हैं. कार में 205 मिमी का बढ़िया ग्राउंड क्लियरेंस है. कैबिन को 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल, क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा कार में आपको आर्किमीस 3डी साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, इलेक्ट्रिक सनरूफ और पिछले हिस्से में ऐसी वेंट्स के साथ 12-वोल्ट चार्जिंग स्लॉट भी मिलेंगे.
यह भी पढ़ें: जल्द आने वाली रेनॉ काइगर नए ब्राउन रंग में दिखी
कंपनी ने देश भर में अपने 500 डीलरशिप के लिए कारों को भेजना शुरु कर दिया है.
रेनॉ काइगर सबकॉम्पैक्ट SUV के साथ वही इंजन विकल्प दिए गए हैं जो निसान मैग्नाइट में आते हैं. 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 98 बीएचपी और 160 एनएम पैदा करता है. वहीं एक 1.0-लीटर का तीन-सिलेंडर, नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 71 बीएचपी और 96 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल और विकल्प में एएमटी के साथ सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है.