लॉगिन

लखनऊ के बाद UP के इस शहर में भी शुरू हुई रिवोल्ट मोटर्स की बिक्री

तेजी से बढ़ते इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बाज़ार में भारत के बड़े खिलाड़ी के रूप में उभर रही कंपनी रिवोल्ट मोटर्स ने उत्तर प्रदेश में लखनऊ के बाद अब इस शहर में अपना दूसरा रिटेल शोरूम खोल दिया है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

3 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 8, 2022

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    रिवोल्ट मोटर्स, इलेक्ट्रिक बाइक्स में भारत में मार्केट लीडर है, कंपनी ने अब उत्तर प्रदेश में अपनी उपस्थिति को और मजबूती से दर्ज कराते हुए नोएडा में अपना रिटेल शोरूम खोला है, उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य में यह कंपनी का दूसरा और पूरे भारत में 21 वां डीलरशिप स्टोर है. इससे पहले रिवोल्ट मोटर्स ने प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अपना पहला शोरूम खोला था. कंपनी ग्राहकों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए 44 से अधिक नए स्टोर खोलने के उद्देश्य से इस वर्ष एक मजबूत डीलरशिप उपस्थिति स्थापित करने की दिशा में भी काम कर रही है.

    उत्तर प्रदेश सरकार भी राज्य में इलेक्ट्रिक वाहनों को तेजी से अपनाने को प्रोत्साहित करने के लिए नई नीतियां पेश कर रही है. राज्य सरकार दोपहिया वाहनों के लिए 100% वाहन पंजीकरण शुल्क और सड़क कर में छूट दे रही है. इसके अलावा, सरकार द्वारा दी जा रही कर (टैक्स) छूट और सब्सिडी के साथ पहले 1,000 ईवी चार्जिंग स्टेशनों के लिए भूमि अधिकृत कराने पर भी छूट और प्रोत्साहन दिया जा रहा है. बता दें पूरे देश में, रिवोल्ट मोटर्स को वर्ष 2021 में खरीदारों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है और कंपनी का इस वर्ष एक बड़ा मील का पत्थर हासिल करने का लक्ष्य है. 
    uof7q3ho
    उत्तर प्रदेश सरकार भी इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए अपनी नई नीतियों की पेशकश कर रही है

    नोएडा की 'ग्रीन नोएडा क्लीन नोएडा' टैगलाइन के अनुरूप, रिवोल्ट मोटर्स का उद्देश्य शहर में एक स्वच्छ वातावरण की दिशा में योगदान देना है. उपभोक्ता अब अपने सपनों को पूरा करने और अपनी सवारी और स्वतंत्रता की भावना का पता लगाने के लिए एक्सप्रेसवे पर रिवोल्ट मोटरसाइकिल की सवारी करके इस पहल में योगदान कर सकते हैं. 

    c5m0hekc
                  रिवोल्ट मोटर्स का लक्ष्य ग्रीन नोएडा क्लीन नोएडा के शहर के उद्देश्य में सहयोग करना है

    रिवोल्ट RV400 की बात करें तो इस बाइक में कंपनी ने 3kW का इलेक्ट्रिक मोटर दिया है. खास बात यह है कि बाइक में 3.24kWh का स्वैपेबल बैटरी पैक मिलता है. इसमें तीन राइडिंग मोड- ईको, नार्मल, और स्पोर्ट्स भी दिये गए हैं. बाइक की टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटा है. रिवोल्ट आरवी400 इलेक्ट्रिक बाइक में काफी पावरफुल बैटरी मिलती है जो फुल चार्ज होने पर156 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है. बाइक को MyRevolt ऐप के माध्यम से संचालित किया जा सकता है, जो बाइक लोकेटर / जियो फेंसिंग जैसी कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स प्रदान करता है.

    qisgiv74
    रिवोल्ट RV400 की बात करें तो इस बाइक में कंपनी ने 3kW का इलेक्ट्रिक मोटर दिया है. खास बात यह है कि बाइक में 3.24kWh का स्वैपेबल बैटरी पैक भी मिलता है.

    बाइक की बैटरी को पूरी तरह चार्ज होने में 4.5 से 5 घंटे के समय में लगता है. इस बाइक पर कंपनी 1.5 लाख किलोमीटर की वारंटी दे रही है, जो टू-व्हीलर बाजार में सबसे ज्यादा है. रिवोल्ट की ये इलेक्ट्रिक बाइक आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस तकनीक से लैस हैं. जिस वजह से यह सबसे आधुनिक मोटरसाइकिल बन गईं हैं. रिवोल्ट आरवी400 व आरवी300 में एलईडी हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, एलईडी टेललैंप, की-लेस इग्निशन पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप बटन के साथ तथा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स दिए गए है. रिवोल्ट ने 2019 में अपना परिचालन शुरू किया था, जिसके बाद से कंपनी की मोटरसाइकिलें अधिकारिक डीलरशिप नेटवर्क के माध्यम से उपलब्ध हैं. तेजी से बढ़ते दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों के क्षेत्र में स्थिति मजबूत करने के उद्देश्य से कंपनी अपना पूरे भारत में विस्तार करने का लक्ष्य रखती है.
     

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें