लॉगिन

रिवोल्ट RV400 BRZ Rs. 1.38 लाख में हुई लॉन्च

इस प्रारंभिक कीमत पर, यह मानक मॉडल से ₹5,000 कम है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 23, 2024

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    रिवोल्ट मोटर्स ने अपने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर RV400 का नया वैरिएंट RV400 BRZ लॉन्च किया है. इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का यह नया वैरिएंट पांच रंगों में उपलब्ध है, जिसमें लूनर ग्रीन, पैसिफिक ब्लू, डार्क सिल्वर, रिबेल रेड और कॉस्मिक ब्लैक शामिल हैं. वर्तमान में इसे ₹1.38 लाख की (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है, जो मानक मॉडल से ₹5,000 कम है.

    Revolt RV 400 BRZ

    72V, 3.24 kWh लिथियम-आयन बैटरी से सुसज्जित, इलेक्ट्रिक बाइक में इको मोड में 150 किमी की रेंज, सामान्य मोड में 100 किमी और स्पोर्ट मोड में 80 किमी तक की रेंज विकल्प हैं. बताया गया है कि 0-100 प्रतिशत तक चार्ज करने में लगभग 4.5 घंटे लगते हैं, और रीजेन ब्रेकिंग को शामिल करने से इसका माइलेज और बढ़ जाता है. इसकी खासियतों के लिए, इसमें एक कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम, एक साइड स्टैंड कट-ऑफ और एक बड़ा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल है जो स्पीड, बैटरी स्तर, राइडिंग मोड और तापमान जैसी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदर्शित करता है.

     

    संभावित खरीदार आधिकारिक रिवोल्ट मोटर्स वेबसाइट के माध्यम से या अधिकृत डीलरशिप पर जाकर न्यूनतम ₹499 की बुकिंग राशि का भुगतान करके RV400 BRZ की बुकिंग कर सकते हैं.

    Revolt RV 400 BRZ

    लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए, रतनइंडिया एंटरप्राइजेज लिमिटेड की बिजनेस चेयरपर्सन अंजलि रतन ने अपना उत्साह साझा करते हुए कहा, “आधुनिक सवारों के लिए बनाई गई, BRZ मोटरसाइकिल उत्साही सवारों की जरूरतों और प्राथमिकताओं में हमारे गहन अध्ययन का परिणाम है. हम मानते हैं कि हालांकि, तकनीक सवारी के अनुभव को बेहतर बना सकती है, लेकिन हर सवार को ज्यादा फीचर्स की आवश्यकता नहीं होती है. सवारियों को सबसे पहले रखने की हमारी प्रतिबद्धता ने हमें RV400 BRZ बनाने के लिए प्रेरित किया, जो कि किफायती लेकिन उत्साहजनक बाइकिंग अनुभव चाहने वालों के लिए बाजार में अंतर को संबोधित करती है. मूल्य और रोमांचकारी सवारी अनुभव देने पर हमारा ध्यान इस मॉडल के केंद्र में है, जो अधिक सवारों के लिए टिकाऊ गतिशीलता को वास्तविकता बनाता है.

     

    जैसे-जैसे भारत में इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल बाजार विकसित हो रहा है, यह देखना बाकी है कि रिवोल्ट मोटर्स इस विस्तारित क्षेत्र में प्रतिस्पर्धी बने रहने के लिए कैसे नए मॉडल पेश करना जारी रखेगा. फिलहाल, निर्माता 2019 से अपनी पहली RV400 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के लिए नए वैरिएंट और रंग विकल्प पेश कर रहा है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें