रॉयल एनफील्ड ने नवंबर 2020 में बेची 7,000 यूनिट मीटिओर 350 मोटरसाइकिल
हाइलाइट्स
रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350 धीरे-धीरे कंपनी के लिए सफल मोटरसाइकिल बनती जा रही है. रॉयल एनफील्ड ने नवंबर 2020 में मीटिओर 350 की 7,031 यूनिट बेची हैं, जबकि इस मोटरसाइकिल को नवंबर के पहले सप्ताह में ही लॉन्च किया गया है. रॉयल एनफील्ड की नवंबर 2020 में दो सबसे ज़्यादा बिकने वाली बाइकों में मीटिओर 350 दूसरे स्थान पर है, वहीं 39,931 यूनिट के साथ पहले स्थान पर भारत में बेहद पसंद की जाने वाली क्लासिक 350 मोटरसाइकिल बनी हुई है. कंपनी ने बुलेट 350 की 6,513 यूनिट पिछले महीने बेची हैं. कुल मिलाकर नवंबर 2020 में कंपनी ने कुल 63,782 मोटरसाइकिल बेची हैं जो पिछले साल इसी महीने के मुकाबले 6 प्रतिशत की बढ़त दिखाता है.
नई रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350 को बिल्कुल नए 350 सीसी प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है, ऐसे में बाइके साथ नया इंजन और नया चेसिस भी दिया गया है. मीटिओर 350 ऐसा उत्पाद है जिसे रॉयल एनफील्ड की ग्लोबल टीम ने तैयार किया है जिसे बनाने में यूके तकनीकी सेंटर ने भी मदद की है और रॉयल एनफील्ड के भारत स्थित रिसर्च और डेवेलपमेंट सेंटर का भी बड़ा योगदान रहा है. बाइक के साथ नया 349 सीसी का सिंगल-सिलेंडर एयर और ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है जो 6,100 आरपीएम 20.2 बीएचपी पावर और 4,000 आरपीएम पर 27 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है.
ये भी पढ़ें : रॉयल एनफील्ड इंटरसैप्टर सिंगल एग्ज़्हॉस्ट के साथ दिखी, हो सकती है किफायती
रॉयल एनफील्ड ने नई मीटिओर 350 को नई डिज़ाइन पर बनाया है जो नए बॉडी पैनल्स, नए फ्यूल टैंक के आकार, यहां तक कि इसके बैज और डीकल्स भी बिल्कुल नए हैं. बाइक की रूपरेखा लगभग थंडरबर्ड जैसी ही है. बाइक को और भी कई बदलाव दिए गए हैं जिसमें बहुत से पुर्ज़े बिल्कुल नए हैं जो मिरर्स से शुरू होकर विंडशील्ड, हैडलाइट, टर्न इंडिकेटर्सऔर टेपर्ड हैंडग्रिप के साथ रोटरी स्विच तक जाते हैं. बता दें कि थाईलैंड में रॉयल एनफील्ड मज़बूत पकड़ बना चुकी है और वहां कंपनी ने एक असेंबली प्लांट भी तैयार कर लिया है.