रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350 पर वेटिंग 5 महीने पहुंची, पिछले महीने बढ़ी थी कीमत
हाइलाइट्स
रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350 को नवंबर 2020 में लॉन्च किया गया था जिसके बाद से ही भारतीय बाज़ार में इस मोटरसाइकिल को काफी पसंद किया जा रहा है. बाज़ार में इस बाइक को इतनी बुकिंग मिल चुकी है कि कंपनी अधिकांश शहरों में मीटिओर 350 पर 4 महीने की वेटिंग दे रही है, वहीं दिल्ली में इसपर 5 महीने की वेटिंग दी जा रही है. कार एंड बाइक ने जब मुंबई, चेन्नई, पुणे और बेंगलुरु की रॉयल एनफील्ड डीलरशिप पर जब बात की तो उन्होंने 3 महीने की वेटिंग के बाद बाइक उपलब्ध कराने की बात कही है. ग्राहकों द्वारा चुने गए वेरिएंट और रंगों के हिसाब से वेटिंग में कमी हो सकती है.
कुछ समय पहले यानी जनवरी 2021 में रॉयल एनफील्ड ने मीटिओर 350 रेन्ज की कीमतों में इज़ाफा किया है. नई मोटरसाइकिल लॉन्च किए जाने के करीब 2 महीने बाद कंपनी कंपनी ने इसकी कीमतों में बढ़ोतरी की थी. रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350 को भारत में तीन वेरिएंट्स - फायरबॉल, स्टैलर और सुपरनोवा में लॉन्च किया गया है और तीनों वेरिएंट्स के दाम बढ़े हैं. इनमें रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350 सुपरनोवा की कीमत सबसे ज़्यादा रु 3,146 तक बढ़ाई गई है. फायरबॉल और स्टैलर वेरिएंट की कीमतों में क्रमशः रु 2,927 और रु 3,010 बढ़ोतरी हुई है.
नई रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350 को बिल्कुल नए 350 सीसी प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है, ऐसे में बाइके साथ नया इंजन और नया चेसिस भी दिया गया है. मीटिओर 350 ऐसा उत्पाद है जिसे रॉयल एनफील्ड की ग्लोबल टीम ने तैयार किया है जिसे बनाने में यूके तकनीकी सेंटर ने भी मदद की है और रॉयल एनफील्ड के भारत स्थित रिसर्च और डेवेलपमेंट सेंटर का भी बड़ा योगदान रहा है. बाइक के साथ नया 349 सीसी का सिंगल-सिलेंडर एयर और ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है जो 6,100 आरपीएम 20.2 बीएचपी पावर और 4,000 आरपीएम पर 27 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है.
ये भी पढ़ें : आगामी रॉयल एनफील्ड हंटर भारतीय सड़कों पर नज़र आई, काफी अलग है बाइक
रॉयल एनफील्ड ने नई मीटिओर 350 को नई डिज़ाइन पर बनाया है जो नए बॉडी पैनल्स, नए फ्यूल टैंक के आकार, यहां तक कि इसके बैज और डीकल्स भी बिल्कुल नए हैं. बाइक की रूपरेखा लगभग थंडरबर्ड जैसी ही है. बाइक को और भी कई बदलाव दिए गए हैं जिसमें बहुत से पुर्ज़े बिल्कुल नए हैं जो मिरर्स से शुरू होकर विंडशील्ड, हैडलाइट, टर्न इंडिकेटर्सऔर टेपर्ड हैंडग्रिप के साथ रोटरी स्विच तक जाते हैं. बता दें कि थाईलैंड में रॉयल एनफील्ड मज़बूत पकड़ बना चुकी है और वहां कंपनी ने एक असेंबली प्लांट भी तैयार कर लिया है.