लॉगिन

सलमान खान चलाएंगे दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर ई-साइकल! जानें इसपर क्या बोले गडकरी

भारत सरकार लगातार देश में इलैक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहित करने की मुहिम चा रही है. इसी दौर में लोगों को स्वस्थ्य रहने के लिए अपने रोज़ाना के वाहन की जगह ई-साइकल इस्तेमाल करने की सलाह भी दी गई है. जल्द ही इसी कदम को आगे बढ़ाते हुए सलमाल खान ई-साइकल चलाते दिख सकते हैं. टैप कर पढ़ें पूरी खबर.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 18, 2017

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान जल्द ही दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर बने नव निर्मित साइकल ट्रैक पर साइकल चलाते दिखाई दे सकते हैं. स्वस्थ्य जीवन जीने के लिए भारत सरकार की मुहिम पॉपुलराइज़ ई-साइकल का सलमान खान को ब्रांड एंबेसेडर बनाया गया है. भारत में इलैक्ट्रिक व्हीकल को भविष्य बनाने के लिए गंभीरता से काम कर रहे मोदी कैबिनेट के मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सरकार चाहती है कि भारत में साइकल को बढ़ावा दिया जाए जिससे रोज़ाना के इस्तेमाल में इसे लाया जा सके और लोगों की सेहत भी बनी रहे. ई-साइकल जिसमें छोटी इलैक्ट्रिक मोटर लगी होती है, वो साधारण साइकल के मुकाबले ज्यादा दूरी करने के काबिल होती है.

    ये भी पढ़ें : बूंद भर पेट्रोल-डीजल नहीं पीती वेस्पा की ये स्टाइलिश स्कूटर, जानें कितनी खास है ये टू-व्हीलर
     
    “रोड ट्रांसपोर्ट और हाईवे मिनिस्टर नितिन गडकरी ने पीटीआई को बताया कि सलमाल खान ने मेरे साथ इस मुद्दे पर बात की है. सलमाने भी इसी तरह की इलैक्ट्रिक साइकल बनाने में लगे हैं. ऐसे में यह भारत के बहुत बड़े तबके को जागरुक बनाने में काफी मददगार साबित होगा.” बता दें कि सलमान खान का बींग ह्यूमन फाउंडेशन साइकल को काफी ज्यादा पसंद करता है और सूत्रों की मानें तो इसे लेकर ई-साइकल मैन्युफैक्चरर से टाइ-अप के लिए बात की जा रही है. गडकरी ने बताया कि जब 2-3 साल पहले हमने पर्यावरण-उपयुक्त फ्यूल की बात कही थी तो लोगों ने इसे मज़ाक में लिया था. अब हम इस कार को शुरू करने वाले हैं और जनता को इसके फायदे भी बताए जाएंगे.

    ये भी पढ़ें : डुकाटी 2021 तक दुनिया के सामने लाएगी नई बाइक्स और स्कूटर्स, नहीं पीती डीजल-पेट्रोल
     
    गडकरी ने बताया कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का पहला हिस्सा जिसमें भारत का पहला 14-लेन हाईवे शामिल है, उसमें 2.5-मीटर चौड़ा साइकल ट्रैक भी बनाया गया है. 30 महीने में इस कार को पूरा किया जाना था जो रिकॉर्ड 14 महीनों में ही पूरा होने जा रहा है और इसके तैयार होते ही इसे तुरंत लोगों के लिए लॉन्च कर दिया जाएगा. गौरतलब है कि 31 दिसंबर 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7,566 करोड़ की लागत वाले इस एक्सप्रेसवे का शिलान्यास किया था. गडकरी ने बताया कि सभी हाईवे और लगभग पूरे एक्सप्रेसवे पर इस तरह का साइकल ट्रैक बनाया जाएगा. इसके साथ ही विदेशों का ब्यौरा देते हुए नितिन गडकरी ने भारत के लागों को साइकल को साधन के रूप में अपनाने और स्वस्थ्य रहने की अपील की है.
     
    नोटः इस खबर को NDTV स्टॉफ द्वारा एडिट नहीं किया गया है, यह सिंडिकेट फीड द्वारा बनकर सामने आई है.
    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें