carandbike logo

संजय दत्त ने खरीदी मर्सिडीज बेंज GLS 600 लग्जरी एसयूवी

clock-icon

3 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Sanjay Dutt Brings Home Mercedes Benz GLS 600 Luxury SUV
संजय दत्त ने अपनी मर्सिडीज़ मायबाक जीएलएस 600 को डुअल टोन ओब्सीडियन ब्लैक और रूबेलाइट रेड रंग मे चुना है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 27, 2025

हाइलाइट्स

    बॉलीवुड में बाबा के नाम से पहचाने-जाने वाले अभिनेता संजय दत्त एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन किसी फिल्म या विवाद के लिए नहीं बल्कि अपनी बिल्कुल नई और शानदार लग्ज़री एसयूवी के लिए. मुन्नाभाई एमबीबीएस जैसी लोकप्रिय फिल्म में अपनी अदाकारी का लोहा मनवा चुके अभिनेता ने अपने कारों के गैराज में मर्सिडीज-मायबाक GLS 600 4मैटिक को शामिल किया है और इस शानदार SUV की कीमत रु.3.39 करोड़ (एक्स-शोरूम) है.

    गौरतलब है कि मर्सिडीज-मायबाक GLS 600 संजय दत्त के अलावा कई अन्य बालीवुड सेलिब्रिटीज़ की पहली पसंद है और यह स्टार्स के लिए न सिर्फ एक लग्ज़री कार है बल्कि उनका स्टेटमेंट बनी हुई है. यह SUV भारत में मर्सिडीज-मायबाक का फ्लैगशिप मॉडल है.

     

    संजय दत्त ने अपनी नई कार में ड्यूल-टोन ऑब्सीडियन ब्लैक और रूबेलाइट रेड पेंट चुनकर पूरी तरह से नयापन दिखाया है. इस खूबसूरती को और भी आकर्षक बनाने के लिए, दत्त ने कस्टमाइज़ेशन के लिए रु.18.64 लाख अतिरिक्त खर्च किए हैं. ब्रांड अन्य प्रीमियम कॉम्बिनेशन भी उपलब्ध कराता है, जैसे ऑब्सीडियन ब्लैक विद कालाहारी गोल्ड या हाई-टेक सिल्वर विद ब्लैक आदि.

     

    यह भी पढ़ें: शाहिद कपूर ने खरीदी मर्सिडीज़ मायबाक़ जीएलएस 600 नाइट सीरीज

     

    मर्सिडीज़-मायबाक जीएलएस 600 एक अपनी लग्ज़री और आराम के लिए जानी जाती है. इसके कैबिन में प्रीमियम नप्पा लेदर, वुड ट्रिम और एम्बिएंट लाइटिंग है जिसे आपके मूड के अनुसार कस्टमाइज़ किया जा सकता है. पीछे की सीटें बिज़नेस क्लास की एयरलाइन सीटों की तरह रिक्लाइन होती हैं और इनमें बेहतरीन आराम के लिए वेंटिलेशन के साथ मसाज फंक्शन भी है.

     

    बर्मेस्टर 3डी सराउंड साउंड सिस्टम एक अद्भुत ऑडियो अनुभव सुनिश्चित करता है, जबकि एक उच्च तकनीक वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम यात्रियों का मनोरंजन और उन्हें व्यस्त रखता है.

     

    GLS 600 में 4.0 लीटर V8 इंजन लगा है जिसमें 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम है जो 557 बीएचपी बनाता है. यह खूबसूरती इसे सड़कों पर एक बीस्ट कार बनाती है, जो एक शांत और सहज सवारी देती है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय मर्सिडीज़-मेबैक मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल