carandbike logo

स्कोडा स्लाविया स्टाइल एडिशन Rs. 19.13 लाख में हुआ लॉन्च, बिक्री केवल 500 कारों तक सीमित

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Skoda Slavia Style Edition Launched at Rs 19.13 Lakh; Limited To 500 Units
नया स्टाइल एडिशन सबसे महंगे 1.5 टीएसआई डीएसजी वैरिएंट पर आधारित है और इसकी कीमत ₹30,000 अधिक है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 15, 2024

हाइलाइट्स

    स्कोडा इंडिया ने स्लाविया कॉम्पैक्ट सेडान का एक और खास स्टाइल एडिशन नाम से लॉन्च किया है, जिसकी कीमत ₹19.13 लाख (एक्स-शोरूम) है. सबसे महंगे स्टाइल वैरिएंट के आधार पर, नया स्टाइल एडिशन पूरी तरह से 1.5-लीटर टीएसआई टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है, जिसे 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स (डीएसजी) के साथ जोड़ा गया है और ₹30,000 की अधिक कीमत के साथ कुछ अतिरिक्त फीचर्स लेकर आता है.

     

    यह भी पढ़ें: स्कोडा ऑटो ने 2023 में वैश्विक स्तर पर 8.88 लाख वाहनों का निर्माण किया, 52,000 से ज्यादा कारें भारत में बनीं

     

    500 कारों तक सीमित, स्लाविया स्टाइल वैरिएंट तीन बाहरी रंगों में उपलब्ध है, जिसमें कैंडी व्हाइट, ब्रिलियंट सिल्वर और टॉरनेडो रेड है और सभी को ब्लैक-आउट छत और विंग मिरर के साथ जोड़ा गया हैय इसके अलावा खास वैरिएंट मॉडल बी-पिलर पर 'एडिशन' बैजिंग भी पहनता है. अंदर, सबसे बड़ा चर्चा का बिंदु नया डुअल-व्यू डैश कैम है. खास वैरिएंट सेडान में स्लाविया-ब्रांडेड स्कफ प्लेट और पडल लैंप भी मिलते हैं.

    Skoda Slavia Style Edition 1

    फीचर सूची का बाकी हिस्सा मानक स्टाइल वैरिएंट के समान है जिसमें वेंटिलेशन के साथ संचालित फ्रंट सीटें, 10-इंच टचस्क्रीन, एक सनरूफ, एक सबवूफर के साथ 380-वाट ऑडियो सिस्टम, डिजिटल  डिस्प्ले, डुअल ज़ोन क्लाइमेंट कंट्रोल, 6 एयरबैग और बहुत कुछ शामिल है.

     

    पावरट्रेन की बात करें तो, 1.5-लीटर TSI इंजन 147.5 bhp की ताकत और 250 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है और इसमें सिलेंडर डिएक्टिवेशन तकनीक की सुविधा है. खास वैरिएंट में मानक के रूप में 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स के माध्यम से आगे के पहियों पर ताकत भेजी जाती है.

     

    स्लाविया का मुकाबला फोक्सवैगन वर्टुस, ह्यून्दे वर्ना, होंडा सिटी और मारुति सुजुकी सियाज़ से है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल