स्कोडा अगले एक साल में भारत में पेश करेगी अपनी अब तक की सबसे छोटी एसयूवी
हाइलाइट्स
स्कोडा ने घोषणा की है कि भारतीय बाजार में उसका अगला बड़ा कदम उसकी पहली सब-फोर-मीटर एसयूवी का लॉन्च होगा, जो 2025 की शुरुआत में आएगी. चेक ब्रांड ने इस नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी के पहले स्केच की एक झलक भी पेश की है. इसमें कार की एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट, बम्पर-माउंटेड हेडलाइट हाउसिंग और सिग्नेचर स्कोडा ग्रिल का खुलासा हुआ है.
कार भारत के लिए ख़ास बने कंपनी के MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर बनेगी.
नई एसयूवी का नाम अभी तय नहीं किया गया है और स्कोडा ने इसके लिए एक अभियान शुरू किया है जिसमें विजेता के पास नई सबकॉम्पैक्ट एसयूवी जीतने का मौका है. अपनी ओर से, स्कोडा ने एसयूवी के लिए पांच नामों को शॉर्टलिस्ट किया है - कायलाक, कारिक, कायमाक, कायरॉक और क्विक.
यह भी पढ़ें: ह्यून्दे क्रेटा एन लाइन की बुकिंग खुली, 11 मार्च को होगी लॉन्च
2021 में रैपिड के बंद होने के बाद से स्कोडा के पास भारत में रु 10 लाख से कम कीमत वाली एक भी कार नहीं है, और फैबिया हैचबैक के बाद से यह भारतीय बाजार के लिए इसकी सबसे छोटी पेशकश होगी.