carandbike logo

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने 80 लाख दोपहिया वाहनों को बनाने का आंकड़ा पार किया

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Suzuki Motorcycle India Crosses Cumulative Production Milestone Of 8 Million Two-Wheelers
कंपनी ने 2006 में एक्सेस 125 स्कूटर के बड़े पैमाने पर बनाने के साथ परिचालन शुरू किया था.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 18, 2024

हाइलाइट्स

  • सुजुकी ने भारत में अब तक 80 लाख वाहन बनाने का आंकड़ा पार किया
  • ब्रांड ने 2006 में परिचालन शुरू किया
  • एक्सेस 125 ब्रांड द्वारा बड़े पैमाने पर बनाया जाने वाला पहला स्कूटर था

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने घोषणा की कि उसने 80 लाख दोपहिया वाहनों को बनाने का मील का पत्थर हासिल कर लिया है. ब्रांड के प्रोडक्शन लाइन में बनने वाला 80 लाखवां स्कूटर एवेनिस 125 था. यह उपलब्धि फरवरी 2006 में निर्माता द्वारा भारत में कार्यभार शुरू करने के 18 साल बाद आई है. ब्रांड द्वारा बड़े पैमाने पर बनाया जाने वाला पहला मॉडल एक्सेस 125 था, जो गुड़गांव में खेड़की धौला स्थित इसके प्लांट में था. इसमें यह भी कहा गया है कि सबसे हालिया, दस लाख वाहनों का निर्माण एक वर्ष में किया गया था.

Suzuki Motorcycle India Achieves Cumulative Production Milestone Of 8 Million Units

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के एमडी केनिची उमेदा ने कहा, “80 लाखवें वाहन तक पहुंचना एसएमआईपीएल की प्रोडक्शन क्षमता का एक प्रमाण है. मैं ब्रांड में उनके निरंतर समर्थन और विश्वास के लिए अपने ग्राहकों और व्यापार पार्टनर्स के प्रति अपना आभार व्यक्त करता हूं और हम बिक्री के बाद की सर्विस और बेहतर आतिथ्य सत्कार के लिए निरंतर प्रयासों के माध्यम से खुश करने के लिए समर्पित हैं. मैं अपने कर्मियों, इंजीनियरों और टीमों की कड़ी मेहनत और समर्पण को भी धन्यवाद देना चाहूंगा जिनके निरंतर प्रयासों ने इस उपलब्धि को साकार करने में योगदान दिया. जैसे-जैसे हम अपनी यात्रा जारी रखते हैं, हमारा ध्यान ऐसे मॉडलों को उपलब्ध कराने पर रहता है जो भारत और उन देशों में हमारे ग्राहकों को संतुष्ट करें जहां हम अपने वाहनों का निर्यात करते हैं."

 

यह भी पढ़ें: सुजुकी हायाबुसा 25th एनिवर्सरी सेलिब्रेशन एडिशन भारत में हुआ लॉन्च, कीमत रु 17.7 लाख

 

बिक्री की बात करें तो सुजुकी ने हाल ही में बताया कि उसने वित्त वर्ष 2024 में 21 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करते हुए 11,33,902 वाहन बेचे. सुजुकी की घरेलू बिक्री वित्त वर्ष 2023 में 7,30,756 यूनिट से बढ़कर वित्त वर्ष 2024 में 9,21,009 वाहन हो गई, जबकि इसकी निर्यात मात्रा वित्त वर्ष 2023 में निर्यात की गई 2,07,615 यूनिट से 3 प्रतिशत बढ़कर 2,12,893 यूनिट हो गई.
 

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

अपकमिंग मॉडल