carandbike logo

टाटा ने जारी किया प्रिमियम हैचबैक अल्ट्रोज़ का टीज़र, जानें कबतक लॉन्च होगी कार

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Tata Altroz Premium Hatchback Teased In Latest Video
टीज़र में कार को पूरी तरह स्टीकर्स से ढंका गया है और कार की हैंडलिंग और ब्रेकिंग के परिक्षण को फिल्माया गया है. जानें कितनी प्रिमियम है टाटा अल्ट्रोज़?
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जून 17, 2019

हाइलाइट्स

    टाटा मोटर्स की प्रिमियम हैचबैक अल्ट्रोज़ का लंबे समय से इंतज़ार किया जा रहा है और आखिरकार कंपनी ने इसका टीज़र वीडियो जारी कर दिया है. इस टीज़र वीडियो में कार को पूरी तरह स्टीकर्स से ढंका गया है और कार की हैंडलिंग और ब्रेकिंग के परिक्षण को फिल्माया गया है. कंपनी आने वाले कुछ ही महीनों में इस कार को भारत में लॉन्च करने वाली है. इससे पहले टाटा अल्ट्रोज़ को कई बार टेस्टिंग के वक्त स्पॉट किया जा चुका है और पिछली बार कार का जो मॉडल देखा गया था वह प्रोडक्शन रेडी मॉडल दिख रहा है और समान येल्लोइश-गोल्ड कलर में देखा गया है जैसा कंपनी ने जेनेवा मोटर शो में पेश किया था. अनुमान है कि टाटा की नई प्रिमियम हैचबैक अल्ट्रोज़ 2019 के मध्य में लॉन्च की जाएगी, लेकिन इस फोटो को देखकर लगता है कि कंपनी इसका उत्पादन भारत में जल्द शुरू करेगी.

    q20quaigटीज़र में कार की हैंडलिंग और ब्रेकिंग के परिक्षण को फिल्माया गया है

    दिखने में टाटा अल्ट्रोज़ लगभग वैसी ही है जैसी जेनेवा मोटर शो में दिखाई गई थी, इसका सीधा मतलब है कि भारत में लॉन्च किया जाने वाला मॉडल वैश्विक स्पेसिफिकेशन वाला मॉडल ही होगा. स्पाय फोटो में संभवतः कार का टॉप मॉडल दिखा है जो LED लाइटिंग्स के साथ आता है जिसमें LED प्रोजैक्टर हैडलैंप्स, LED DRL, इलैक्ट्रिक ORVMs के साथ टर्न लाइट्स और LED टेललैंप्स शामिल हैं. जेनेवा मोटर शो में पेश मॉडल की तुलना में कार के अलॉय व्हील्स बदले हुए हैं. टाटा अल्ट्रोज़ में नैक्सॉन से लिया गया 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन लगाया जाएगा जिसे टाटा मोटर्स मैन्युअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन में उपलब्ध कराएगी. इसका मुकाबला मारुति सुज़ुकी बलेनो और होंडा जैज़ जैसी कारों से होने वाला है.

    ये भी पढ़ें : टाटा हैरियर कॉम्पैक्ट SUV की कीमत में ₹ 31,000 का इज़ाफा, खामोशी से बढ़ाए दाम

    टाटा मोटर्स ने प्रिमियम हैचबैक अल्ट्रोज़ का टीज़र वीडियो

    अल्ट्रोज़ को नए अल्फा अर्किटैक्चर पर बनाया है और यह कंपनी की पहली कार है जिसे इस नए प्लैटफॉर्म की अंरपिनिंग दी गई हैं. इसके अलावा कार की स्टाइल और डिज़ाइन को कंपनी की नई इंपैक्ट डिज़ाइन 2.0 फिलॉसफी पर बनाया गया है जो टाटा हैरियर के लिए इस्तेमाल की गई थी. जहां कार के केबिन की कोई झलक नहीं मिली है, हमारा अनुमान है कि अल्ट्रोज़ में फ्लोटिंग टच्सक्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी देने के अलावा सेमी-डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील और कई सारे बाकी प्रिमियम फीचर्स दिए हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय टाटा मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल