टाटा मोटर्स ने हैरियर के बाद जारी की नैक्सॉन और अल्ट्रोज़ डार्क एडिशन की झलक
हाइलाइट्स
टाटा मोटर्स ने जल्द बाज़ार में आने वाले डार्क एडिशन और पूरी तरह काले लुक में नई कारों की झलक जारी की है जिससे कंपनी अपने लाइन-अप में बढ़ोतरी करने वाली है. टाटा हैरियर डार्क एडिशन की झलक जारी करने के बाद टाटा मोटर्स ने अल्ट्रोज़ की झलक भी जारी कर दी है. बतौर 2021 मॉडल इन सभी कारों को पूरी तरह काले रंग में पेश किया जाने वाला है और इन्हें देखते ही आप समझ जाएंगे कि नए मॉडल पहले से कितने आकर्षक दिखने लगे हैं. वाहन निर्माता ने अबतक इन दोनों कारों के लॉन्च को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन इन्हें इसी हफ्ते भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया जा सकता है. बता दें कि टाटा डीलरशिप पर इन दोनों कारों के नए मॉडल की बुकिंग शुरू हो चुकी है.
हाल में टाटा अल्ट्रोज़ डार्क एडिशन डीलरशिप पर दिखाई दिया है जिसकी फोटो इंटरनेट पर हमें मिली है. कार का स्पेशल एडिशन दिखने में खूबसूरत है और बाकी वेरिएंट्स से अलग बनाने के लिए इसमें कई बड़े बदलाव किए गए हैं. इनमें कार के अगले फैंडर पर डार्क लिखा हुआ है, ग्लॉस-ब्लैक पेन्ट स्कीम मिली है, काले रंग के डुअल-टोन अलॉय व्हील्स और मैट ब्लैक फिनिश वाली बैजिंग शामिल हैं. इसके लुक को पूरा करने के लिए ओआरवीएम और स्किड प्लेट्स को भी काला रंग दिया गया है.
टाटा अल्ट्रोज़ डार्क एडिशन के केबिन में पूरी तरह काला इंटीरियर दिया गया है जो सामान्य ग्रे केबिन के मुकाबले अधिक प्रिमियम दिखता है. कई पुर्ज़ों को पिआनो ब्लैक फिनिश दिया गया है जिसमें डैशबोर्ड पर लगा ग्लॉस पैनल शामिल है. टाटा मोटर्स ने कुछ समय पहले ही अल्ट्रोज़ के इंफोटेनमेंट सिस्टम पर बटनों की संख्या को बहुत कम कर दिया है जो यहां भी देखा जा सकता है. बता दें कि टाटा मोटर्स ने अल्ट्रोज़ डार्क एडिशन के फीचर्स और तकनीक में कोई बदलाव नहीं किया है.
ये भी पढ़ें : टाटा मोटर्स इंडियन ऑयल के लिए बनाएगी हाइड्रोजन फ्यूल सेल से चलने वाली 15 बसें
कयास लगाए जा रहे हैं कि यही बदलाव टाटा नैक्सॉन EV के डार्क एडिशन में भी किए जाएंगे. इसमें ऑल-ब्लैक पेन्ट स्कीम, अलॉय व्हील्स, केबिन और मैट ब्लैक बैजिंग शामिल हैं. टाटा मोटर्स इस EV के नए मॉडल को बाज़ार में लाकर इसकी बिक्री को बेहतर करना चाह रही है. हमारा मानना है कि कंपनी इसके इलेक्ट्रिक पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं करेगी. SUV के साथ पहले जैसी 95 किलोवाट इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगी जो 127 बीएचपी ताकत और 245 एनएम पीक टॉर्क बनाती है. कंपनी का दावा है कि नैक्सॉन EV एक चार्ज में 312 किमी चलती है.