टाटा मोटर्स ने जारी की नैक्सॉन के नए वेरिएंट की झलक, 2 सितंबर को होगा पेश
हाइलाइट्स
टाटा मोटर्स ने हाल में सोशल मीडिया पर नई झलक जारी की है जो नैक्सॉन सबकॉम्पैक्ट एसयूवी का नया वेरिएंट लग रहा है और कंपनी इससे कल यानी 2 सितंबर को पर्दा हटाने वाली है. हमने इस खबर पर ज़्यादा जानकारी के लिए टाटा मोटर्स से संपर्क किया लेकिन कंपनी द्वारा इस नए वेरिएंट पर कोई जानकारी नहीं मिली है, हालांकि संभावित रूप से ये टाटा नैक्सॉन का नया डीसीटी -डुअल क्लच ट्रांसमिशन- ऑटोमैटिक वेरिएंट होगा. जहां मौजूदा नैक्सॉन ऑटोमेटेड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आती है, वहीं इसके मुकाबले में ह्यून्दे वेन्यू और आगामी किआ सोनेट के साथ पहले ही आधुनिक ट्रांमिशन आईएमटी का ऐलान कर दिया गया है और डीसीटी के साथ टाटा निश्चित तौर पर इस सैगमेंट में अपना दावा मजबूत करेगी.
अगर टाटा मोटर्स द्वारा जारी इस टीज़र में डीसीटी ऑटोमैटिक वेरिएंट ही दिखा है तो नया ट्रांसमिशन टाटा नैक्सॉन के 118 बीएचपी पावर वाले 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ लगाया जाएगा और संभवतः ये एएमटी की जगह पेश किया जाएगा. दूसरी तरफ कार का डीजल वेरिएंट जिसके साथ 108 बीएचपी ताकत वाला 1.5-लीटर आयल बर्नर इंजन लगा है, उसके साथ ये एएमटी गियरबॉक्स दिया जाएगा और इसके अलावा 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स भी उपलब्ध कराया जाएगा. दोनों इंजन क्रमशः 170 एनएम और 260 एनएम पीक टॉर्क पैदा करते हैं.
ये भी पढ़ें : नए अंदाज़ में पेश किए जाएंगे टाटा मोटर्स के कमर्शियल वाहन
टाटा मोटर्स ने जो टीज़र जारी किया है उसमें कार का ऑरेंज कलर विकल्प भी दिखाई दिया है और टाटा ने इस फोटो को सूर्यास्त के वक्त लिए जाने को कहा है जिससे कयास लगाए जा सकते हैं कि नए मॉडल के रंग का नाम सनसेट ऑरेंज होने वाला है. ये भी संभव है कि टाटा मोटर्स कार के नए वेरिएंट में कुछ नए फीचर्स भी दे जिनमें नई इंटीरियर ट्रिम, आर्टिफिशियल लैदर अपहोल्स्ट्री दे सकती है, लेकिन इसकी पुख्ता जानकारी के लिए हमें कल तक इंतज़ार करना होगा.