टाटा पंच ईवी भारत में हुई लॉन्च, कीमत Rs. 10.99 लाख से शुरू
हाइलाइट्स
टाटा मोटर्स ने भारतीय बाजार में बिल्कुल नई पंच ईवी लॉन्च की है, जिसकी कीमत ₹10.99 लाख से ₹14.49 लाख (एक्स-शोरूम) तय की गई हैं. टाटा की नई ईवी 'एक्टी.ईवी' आर्किटेक्चर पर आधारित है, पंच ईवी नेक्सॉन, टियागो और टिगोर के इलेक्ट्रिक मॉडलों के बाद भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होने वाली टाटा की चौथी ईवी बन जाएगी. वाहन कुल पांच ट्रिम्स में उपलब्ध होगा - स्मार्ट, स्मार्ट +, एडवेंचर, एम्पावर्ड और एम्पावर्ड + और दो रेंज विकल्प - स्टैंडर्ड और लॉन्ग रेंज (एलआर) शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: टाटा पंच ईवी के वैरिएंट और रंगों का लॉन्च से पहले खुलासा हुआ
डिज़ाइन की बात करें तो पंच.ईवी में मानक पंच के साथ बहुत कुछ समान है, लेकिन इसमें कुछ स्टाइलिंग संकेत हैं जो इसे अलग करते हैं. इनमें नए स्लिम, फुल-चौड़ाई वाले एलईडी डीआरएल, सामने की ओर टाटा लोगो के पीछे स्थित एक चार्जिंग पोर्ट और नए 16-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील शामिल हैं. हालाँकि, कैबिन पेट्रोल मॉडल से काफी अलग है और 10.25-इंच के फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ- साथ इसमें 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी देखने को मिलता है.
पंच ईवी में नई फुल स्लिम,-चौड़ाई वाले एलईडी डीआरएल और फ्रंट टाटा लोगो के पीछे स्थित एक चार्जिंग पोर्ट मिलता है
ईवी के फीचर्स की बात करें तो इसमें वेंटिलेटेड सामने की सीटें, ऑटो-होल्ड के साथ एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, एक एयर प्यूरीफायर, कॉर्नरिंग फॉग लैंप, ऑटो-फोल्डिंग विंग मिरर, एक इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग और 360-डिग्री कैमरे शामिल हैं. सुरक्षा के मोर्चे पर, पंच ईवी में मानक के रूप में छह एयरबैग और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी) और सबसे-महंगे वैरिएंट पर एक ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर मिलता है.
पावरट्रेन की बात करें तो कार के लॉन्ग रेंज वैरिएंट को 90 किलोवाट मोटर के साथ 190 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने के लिए तैयार किया जाएगा. इसमें 35 kWh की बैटरी क्षमता और 421 किमी की ARAI रेंज भी होगी. नियमित पंच.ईवी में 25 किलोवाट बैटरी होगी, जिसमें 69 किलोवाट मोटर और 114 एनएम पीक टॉर्क के साथ 315 किमी की रेंज होगी.
पंच ईवी के मानक वैरिएंट को 3.3 किलोवाट वॉल बॉक्स चार्जर के साथ पेश किया जाएगा जबकि लॉन्ग रेंज वैरिएंट में 7.2 किलोवाट एसी फास्ट चार्जर का विकल्प मिलेगा.