टाटा सिएरा प्योर और प्योर+ वैरिएंट के फीचर्स आए सामने देखें तस्वीरें

सिएरा के प्योर ट्रिम की कीमत पावरट्रेन ऑप्शन के आधार पर रु.12.49 लाख से रु.17.49 लाख (एक्स-शोरूम) तक है. इसमें क्या-क्या मिलता है, उसकी पूरी जानकारी यहाँ दी गई है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 18, 2025

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • बेस से एक स्तर ऊपर, दो वेरिएंट में उपलब्ध: प्योर और प्योर प्लस
  • बेस स्मार्ट प्लस से कीमत का अंतर रु.1.50 लाख है
  • बेस मॉडल की तुलना में इसमें टचस्क्रीन सहित कई फीचर्स मिलते हैं

नई टाटा सिएरा ने ज़बरदस्त शुरुआत की है, ऑर्डर बुक खुलने के पहले ही दिन 70,000 बुकिंग हो गईं. टाटा मोटर्स ने सभी सात ट्रिम लेवल और उनके वैरिएंट के लिए SUV की पूरी कीमतें भी अनाउंस कर दी हैं. इस आर्टिकल में, हम बेस ट्रिम से ठीक ऊपर वाले ट्रिम, यानी प्योर पर करीब से नज़र डालेंगे. इस ट्रिम में दो वैरिएंट हैं: प्योर और प्योर प्लस. आइए इसे डिटेल में देखते हैं और जानते हैं कि इस ट्रिम में क्या-क्या मिलता है.

 

यह भी पढ़ें: टाटा सिएरा स्मार्ट प्लस की आधिकारिक तस्वीरों आईं सामने, रु.11.49 लाख में क्या मिलेगा यहां जानें

Tata Sierra Pure Trim Explained 5

टाटा सिएरा प्योर

 

कीमत – रु.12.99 लाख – रु.15.99 लाख (एक्स-शोरूम)

सिएरा प्योर दो इंजन ऑप्शन के साथ आती है: 1.5 लीटर NA पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीज़ल, जबकि ट्रांसमिशन ऑप्शन में मैनुअल और ऑटोमैटिक शामिल हैं.

 

बेस स्मार्ट प्लस वेरिएंट की तुलना में, प्योर की कीमत रु.1.50 लाख ज़्यादा है, जिसकी कीमतें इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शन के आधार पर रु.12.99 लाख से शुरू होकर रु.15.99 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती हैं. आइए जानते हैं कि इस अंतर से आपको क्या मिलता है.

Tata Sierra Pure Trim Explained 2

बाहर से देखने पर, प्योर मॉडल में सभी इंजन ऑप्शन में 17-इंच के स्टील व्हील्स मिलते हैं. एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप और एलईडी इंडिकेटर्स जैसे दूसरे फीचर्स बेस स्मार्ट प्लस वेरिएंट से लिए गए हैं.

Tata Sierra Pure Trim Explained 6

फीचर्स की बात करें तो, प्योर वैरिएंट में 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8-स्पीकर वाला ऑडियो सेटअप जिसमें 4 स्पीकर और 4 ट्वीटर शामिल हैं. यह वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है और इसमें पार्क असिस्ट गाइडलाइन के साथ रियर कैमरा भी है. अन्य फीचर्स में ऑटो-फोल्ड के साथ इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल्स और पैडल शिफ्टर्स शामिल हैं.

Tata Sierra Pure Trim Explained 8

इसमें ड्राइव मोड भी मिलते हैं: सिटी और स्पोर्ट, क्रूज़ कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल, और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम आदि. अतिरिक्त फीचर्स में डुअल फ्रंट USB पोर्ट, शार्क-फिन एंटीना और छह भाषाओं में 250 से ज़्यादा कमांड को सपोर्ट करने वाला वॉयस असिस्टेंट शामिल है. ये फीचर्स बेस स्मार्ट ट्रिम के स्मार्ट प्लस वेरिएंट में दिए गए हैं. बेस वेरिएंट में क्या मिलता है.

 

टाटा सिएरा प्योर प्लस

 

कीमत – रु.14.49 लाख – रु.17.49 लाख (एक्स-शोरूम)

Tata Sierra Pure Plus Trim Explained 3

प्योर वेरिएंट की तुलना में, प्योर प्लस में कई अपग्रेड मिलते हैं. बाहर से देखें तो, इसमें वॉयस-असिस्टेड पैनोरमिक सनरूफ, ऑटोमैटिक हेडलैंप, रेन-सेंसिंग वाइपर, 17-इंच अलॉय व्हील, वॉशर के साथ छिपा हुआ रियर वाइपर और रियर डिफॉगर मिलता है.

Tata Sierra Pure Plus Trim Explained 1

अंदर से, प्योर प्लस में डुअल-ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पीछे बैठने वाले पैसेंजर के लिए दो 65W USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट और एंटी-पिंच प्रोटेक्शन के साथ वन-टच अप/डाउन ड्राइवर विंडो मिलती है.

Tata Sierra Pure Plus Trim Explained 5

इस वैरिएंट में दूसरी लाइन की सीटों में 60:40 स्प्लिट नहीं मिलता है और इसके बजाय, जब ज़्यादा बूट स्पेस की ज़रूरत होती है, तो ये एक सिंगल यूनिट के तौर पर फोल्ड हो जाती हैं. यह कुछ ऐसा है जो इस सेगमेंट की कई दूसरी कारों के बेस वेरिएंट में भी देखने को मिलता है.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

लोकप्रिय टाटा मॉडल्स

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें