टाटा सफारी फेसलिफ्ट के कैबिन की दिखी झलक, नये डैशबोर्ड के साथ अविन्या कान्सेप्ट जैसा दिखा स्टीयरिंग
हाइलाइट्स
टाटा मोटर्स सफारी को नए अवतार में पेश करने की तैयारी कर रही है और बदली हुई एसयूवी के कैबिन की तस्वीरें ऑनलाइन सामने आ गई हैं. तस्वीरों में बिना ढके नई सफारी के डैशबोर्ड को देखा जा सकता है, जिसमें सफारी फेसलिफ्ट में होने वाले कई बदलावों का पता चलता है.
सेंटर कंसोल और स्टीयरिंग व्हील दोनों बिल्कुल नए हैं. डैशबोर्ड का डिजाइन भी काफी साफ-सुथरा नज़र आता है और सेंटर कंसोल में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जिसके बेस पर नए डिजाइन वाले एसी वेंट हैं और नज़र घुमाएं तो आपको क्लायमेंट कंट्रोल के लिए एक नया चमकदार पैनल दिखाई देगा, जो हैप्टिक फीडबैक देने की संभावना है. नया गियर लीवर एक स्टब्बी यूनिट है जिसमें कई मोड के बीच स्विच करने के लिए सामने एक रोटरी डायल है. प्रीमियम अहसास को बढ़ाने के लिए डैशबोर्ड और डोर ट्रिम्स में ब्रश एक्सेंट और कंट्रास्ट स्टिचिंग भी है.
नया चंकी चार-स्पोक स्टीयरिंग व्हील अविन्या कॉन्सेप्ट में देखे गए स्टीयरिंग व्हील की तरह दिखता है, और इसके सेंटर में एक टाटा लोगो होगा. इसमें दोनों साइड ब्लूटूथ और क्रूज़ कंट्रोल के लिए बटन भी हैं. इसमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर डिस्प्ले दी गई है.
यह भी पढ़ें: टाटा मोटर्स ने ओणम के मौके पर पैसेंजर वाहनों पर छूट की पेशकश की, टिगोर ईवी पर मिलेगा सबसे ज्यादा लाभ
इस बदलाव के साथ सफारी फेसलिफ्ट में अतिरिक्त ADAS फीचर्स जैसे लेन कीप असिस्ट और एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल मिलने की संभावना है. मौजूदा मॉडल में केवल लेवल 1 ADAS फीचर्स मिलते हैं. इसके अलावा, जेबीएल ऑडियो सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, 6-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, वेंटिलेटेड फ्रंट और रियर सीट जैसी मौजूदा फीचर्स को बरकरार रखा जाएगा.
यह भी पढ़ें: टाटा अल्ट्रोज़ को मिले दो नए XM और XM(S) वैरिएंट, मौजूदा पेट्रोल मॉडल में भी जुड़े नए फीचर्स
फेसलिफ्टेड सफारी 2.0-लीटर डीज़ल इंजन के साथ आती है, जो 168 बीएचपी की ताकत बनाता है, जिसे 6-स्पीड एमटी और 6-स्पीड ऑटोमैटिक के साथ जोड़ा गया है. नए 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल के पेश होने की संभावना भी है, जिसे ऑटो एक्सपो 2023 में दिखाया गया था. यह 168 बीएचपी की ताकत और 280 एनएम टॉर्क बनाता है.
इसके अगले साल लॉन्च होने की उम्मीद है और कीमतें करीब ₹16 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती हैं. यह एमजी हेक्टर प्लस, महिंद्रा एक्सयूवी 700 और ह्यून्दे अल्कज़ार के साथ अपनी प्रतिद्वंद्विता को बरकरार रखेगी.
Last Updated on July 27, 2023