टाटा मोटर्स ने 5 लाख टियागो बनाने का आंकड़ा पार किया, पहली तिमाही में 42% हिस्सेदारी टियागो EV की रही
हाइलाइट्स
भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध टाटा की सबसे किफायती कार टियागो ने अब 5 लाख बनाने का आंकड़ा पार कर लिया है. 5 लाखवीं कार को कंपनी के गुजरात में साणंद प्लांट से बनाकर निकाला गया. टाटा मोटर्स का दावा है कि टियागो की 4 लाख से 5 लाख बिक्री तक का सफर पिछले 15 महीने में पूरा हुआ है. दिलचस्प बात यह है कि यह ऑल-इलेक्ट्रिक टियागो ईवी है जिसने साल की पहली तिमाही में टियागो की कुल बिक्री का 42 प्रतिशत हिस्सा बनाया.
टियागो 2016 में टाटा के यात्री वाहन लाइन-अप में शामिल हुई.
ऑटोमोटिव के शौकीनों को याद होगा कि शुरुआत में टियागो का नाम ज़िका रखा गया था. बाद में जीका वायरस से किसी भी तरह के संबंध से बचने के लिए इसे बदल दिया गया.
टाटा ने 2018 में टियागो का परफॉर्मेंस ओरिएंटेड 'JTP' वैरिएंट पेश किया
हमने पिछले कुछ सालों में टियागो के कई एडिशन देखे हैं, जो इसे टाटा वाहन लाइन-अप में एक अलग और खास कार बनाता है. इसे नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, डीजल, टर्बो-पेट्रोल (JTP में) और सीएनजी वैरिएंट के साथ बेचा जा चुका है. टियागो में जोड़ा गया नया पावरट्रेन इलेक्ट्रिक है, जिसे पिछले साल लॉन्च किया गया था. इसे क्रॉस-हैच के रूप में टियागो NRG के रूप में भी बेचा गया है. जनवरी 2020 में ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में टियागो को 4 स्टार रेटिंग मिली थी.
यह भी पढ़ें: 4 महीने से भी कम वक्त में टाटा टियागो ईवी की डिलेवरी का आंकड़ा 10,000 के पार पहुंचा
पेट्रोल इंजन वाली टाटा टियागो की कीमतें ₹5.59 लाख से ₹8.11 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच हैं, जो इसे टाटा की एंट्री लेवल कार बनाता है. इसकी सीधी टक्कर मारुति सुजुकी वैगनआर, मारुति सुजुकी सेलेरियो और ह्यून्जे ग्रांड आई10 निऑस से है.
Last Updated on July 6, 2023