carandbike logo

टाटा मोटर्स ने 5 लाख टियागो बनाने का आंकड़ा पार किया, पहली तिमाही में 42% हिस्सेदारी टियागो EV की रही

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
 Tata Tiago Clocks 5 Lakh Sales; EV Constituted 42% Of Total Sales In Q1
टियागो को 2016 में लॉन्च किया गया था और मौजूदा वक्त में यह टाटा मोटर्स की सबसे सस्ती कार है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 6, 2023

हाइलाइट्स

    भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध टाटा की सबसे किफायती कार टियागो ने अब 5 लाख बनाने का आंकड़ा पार कर लिया है. 5 लाखवीं कार को कंपनी के गुजरात में साणंद प्लांट से बनाकर निकाला गया. टाटा मोटर्स का दावा है कि टियागो की 4 लाख से 5 लाख बिक्री तक का सफर पिछले 15 महीने में पूरा हुआ है. दिलचस्प बात यह है कि यह ऑल-इलेक्ट्रिक टियागो ईवी है जिसने साल की पहली तिमाही में टियागो की कुल बिक्री का 42 प्रतिशत हिस्सा बनाया.

    Tata Tiago Old 2022 07 27 T11 09 06 899 Z

    टियागो 2016 में टाटा के यात्री वाहन लाइन-अप में शामिल हुई.

     

    ऑटोमोटिव के शौकीनों को याद होगा कि शुरुआत में टियागो का नाम ज़िका रखा गया था. बाद में जीका वायरस से किसी भी तरह के संबंध से बचने के लिए इसे बदल दिया गया.

    Tata Tiago JTP 2022 08 03 T12 23 12 025 Z

    टाटा ने 2018 में टियागो का परफॉर्मेंस ओरिएंटेड 'JTP' वैरिएंट पेश किया

     

    हमने पिछले कुछ सालों में टियागो के कई एडिशन देखे हैं, जो इसे टाटा वाहन लाइन-अप में एक अलग और खास कार बनाता है. इसे नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, डीजल, टर्बो-पेट्रोल (JTP में) और सीएनजी वैरिएंट के साथ बेचा जा चुका है. टियागो में जोड़ा गया नया पावरट्रेन इलेक्ट्रिक है, जिसे पिछले साल लॉन्च किया गया था. इसे क्रॉस-हैच के रूप में टियागो NRG के रूप में भी बेचा गया है. जनवरी 2020 में ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में टियागो को 4 स्टार रेटिंग मिली थी.

     

    यह भी पढ़ें: 4 महीने से भी कम वक्त में टाटा टियागो ईवी की डिलेवरी का आंकड़ा 10,000 के पार पहुंचा

     

    पेट्रोल इंजन वाली टाटा टियागो की कीमतें ₹5.59 लाख से ₹8.11 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच हैं, जो इसे टाटा की एंट्री लेवल कार बनाता है. इसकी सीधी टक्कर मारुति सुजुकी वैगनआर, मारुति सुजुकी सेलेरियो और ह्यून्जे ग्रांड आई10 निऑस से है.

    Calendar-icon

    Last Updated on July 6, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल