carandbike logo

टेस्ला दिल्ली में 11 अगस्त को खोलेगी अपना शोरूम

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Tesla Delhi Showroom To Open On August 11
अमेरिकी ईवी दिग्गज 11 अगस्त को राष्ट्रीय राजधानी में अपना दूसरा भारत शोरूम खोलेगी.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 5, 2025

हाइलाइट्स

  • शोरूम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास स्थित होगा
  • ब्रांड ने 15 जुलाई को मुंबई में अपना पहला भारतीय शोरूम खोला
  • मॉडल Y, टेस्ला द्वारा भारत में बेची जाने वाली पहली कार है

इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली दिग्गज कंपनी टेस्ला ने देश में अपने दूसरे एक्सपीरियंस सेंटर के उद्घाटन की तारीख की पुष्टि कर दी है. 15 जुलाई को आर्थिक राजधानी मुंबई में अपना पहला शोरूम खोलकर भारत में अपनी शुरुआत करने के बाद, यह ब्रांड अब 11 अगस्त से दिल्ली में अपना परिचालन शुरू करने के लिए तैयार है. यह नया सेंटर नई दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास, वर्ल्डमार्क, एयरोसिटी में स्थित होगा.

 

यह भी पढ़ें: भारत का पहला टेस्ला सुपरचार्जर मुंबई में लगाया गया

Tesla Supercharger

ब्रांड ने भारत में अपना पहला सुपरचार्जर सेट पहले ही शुरू कर दिया है

 

टेस्ला ने जुलाई में अपनी सबसे लोकप्रिय कारों में से एक, मॉडल Y के साथ आधिकारिक तौर पर भारतीय बाज़ार में प्रवेश किया. यह SUV भारत में स्टैंडर्ड और लॉन्ग रेंज, दोनों विकल्पों में उपलब्ध है, जिनकी शुरुआती (एक्स-शोरूम) कीमत रु.59.99 लाख है. WLTP चक्र के अनुसार, स्टैंडर्ड वेरिएंट की रेंज 500 किलोमीटर तक बताई गई है, जबकि लॉन्ग रेंज मॉडल प्रति चार्ज 622 किलोमीटर तक चल सकता है.

 

सोमवार को, ब्रांड ने मुंबई में अपने ग्राहकों के लिए सुपरचार्जर्स का पहला सेट भी लॉन्च किया. BKC स्थित इस स्टेशन में चार डीसी फास्ट चार्जर और चार एसी चार्जर हैं. इसके बाद नवी मुंबई, लोअर परेल और ठाणे में और चार्जिंग पॉइंट खोले जाएँगे. टेस्ला ने पहले ही मुंबई, पुणे, दिल्ली और गुरुग्राम को उन चार शहरों के रूप में चिह्नित कर लिया है जहाँ उसके ग्राहकों को पहले डिलेवरी मिलेगी.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय टेस्ला मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल