टेस्ला के मालिक ऐलॉन मस्क का भारत दौरा टला, 22 अप्रेल को आने वाले थे दिल्ली
हाइलाइट्स
- भारत आकर मस्क पीएम मोदी से मुलाक़ात करने वाले थे
- टेस्ला जल्द ही भारतीय बाज़ार में कदम रख सकती है
- देश के कई राज्यों में कंपनी के प्लांट लगने की बातें सामने आ रही हैं
टेस्ला के मालिक ऐलॉन मस्क ने अपने अगले हफ़्ते होने वाले भारत दौरे को टाल दिया है. मस्क 22 अप्रेल दिल्ली को आने वाले थे और कुछ दिनों पहले उन्होंने एक्स पर इसकी जानकारी भी दी थी. अब शनिवार को एक्स पर ही किए गए एक और पोस्ट के ज़रिए मस्क ने बताया कि फ़िलहाल वह भारत नहीं आ रहे हैं.
मस्क ने लिखा, “दुर्भाग्य से, कुछ ज़रूरी टेस्ला के कामों के कारण भारत की यात्रा में देरी हुई है, लेकिन मैं इस वर्ष के अंत में यात्रा के लिए बहुत उत्सुक हूं”.
यह भी पढ़ें: भारत ने ईवी निर्माताओं को आयात शुल्क में कटौती का दिया लालच, टेस्ला और विनफ़ास्ट जैसी कंपनियों को होगा फायदा
मस्क भारत आकर मस्क पीएम मोदी से मुलाक़ात करने वाले थे और यह उम्मीद लगाई जा रही थी कि यात्रा के दौरान वह भारत में अपनी कंपनी टेस्ला के प्रेवश की औपचारिक घोषणा कर सकते हैं. देश के कई राज्यों में कंपनी के प्लांट लगाए जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं लेकिन फ़िल्हाल इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है.