लॉगिन

2021 में लॉन्च हुए 5 बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर

साल 2021 का अंत होने को है और हम इस साल में लॉन्च हुए पांच बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटरों पर एक नज़र डाल रहे हैं जो इस साल भारतीय बाजार में छाप छोड़ने में कामयाब रहे.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

4 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 20, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    2021 में ऑटो उद्योग को COVID-19 महामारी की दूसरी लहर और चिप की कमी जैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ा है. उद्योग के लिए अभूतपूर्व चुनौतियों के बावजूद, कई महत्वपूर्ण इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्मताओं ने 2021 के दौरान भारतीय बाजार में अपनी शुरुआत की है. साल 2021 का अंत होने को है और हम इस साल में लॉन्च हुए पांच बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटरों पर एक नज़र डालते हैं जो इस साल भारतीय बाजार में छाप छोड़ने में कामयाब रहे.

    1. ओला S1

    7f80kg68ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर दो वेरिएंट S1 और S1 Pro में उपलब्ध है.

    ओला S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसे दो वेरिएंट S1 और S1 Pro में पेश किया गया है. ओला इलेक्ट्रिक ने हाल ही में बेंगलुरु और चेन्नई में इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी शुरू की है. ओला S1 की कीमत ₹ 99,999 है और S1 Pro की कीमत ₹ 1.30 लाख (सभी कीमतें, फेम II सब्सिडी के बाद एक्स-शोरूम दिल्ली) है. दोनों वेरिएंट में परफॉर्मेंस, रेंज, राइडिंग मोड्स की संख्या और रंगों की संख्या अलग अलग हैं, हालांकि मूल डिजाइन समान है. S1 Pro, सस्ते S1 वेरिएंट की तुलना में अधिक फीचर हैं. ओला S1, 90 किमी प्रति घंटे की अधिकतम रफ़्तार और 121 किमी की रेंज देता है. ज़्यादा महंगा ओला S1 Pro, 115 किमी प्रति घंटे की अधिकतम रफ़्तार के साथ 181 किमी की रेंज के साथ आता है.

    2. बाउंस इन्फिनिटी E1

    ic1dduhsबाउंस इनफिनिटी E1 में 2 kWh की लिथियम-आयन बैटरी एक बार चार्ज करने पर 85 किमी की रेंज देती है.

    बेंगलुरु स्थित इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्टार्ट-अप, बाउंस ने भारत में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर, इन्फिनिटी E1 लॉन्च करने के साथ ही इलेक्ट्रिक स्कूटर क्षेत्र में कदम रखा. इन्फिनिटी E1 की कीमत ₹ 68,999 (एक्स-शोरूम) है जिसमें एक स्टैंडर्ड लिथियम-आयन बदले जा सकने वाली बैटरी है. कंपनी ई-स्कूटर को बैटरी-एस-ए-सर्विस विकल्प के साथ भी बेचती है जिसकी कीमत ₹ 45,099 (एक्स-शोरूम दिल्ली) है. बाउंस इन्फिनिटी के लिए प्री-बुकिंग खुली हुई है, जबकि डिलीवरी मार्च 2022 से होगी. इलेक्ट्रिक स्कूटर FAME II योग्य है और राज्य सरकारों से सब्सिडी प्राप्त कर सकता है.

    3. अर्थ एनर्जी Glyde+

    k3q8snnkअर्थ एनर्जी ग्लाइड+ स्कूटर डिजाइन के मामले में गिद्ध (ईगल) से प्रेरित है.

    मुंबई स्थित अर्थ एनर्जी ईवी ने तीन नए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के साथ भारतीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में कदम रखा है. स्टार्ट-अप ने ग्लाइड+ इलेक्ट्रिक स्कूटर, और दो इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल - इवोल्व आर और इवोल्व एक्स - लॉन्च की हैं. इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.4 kW इलेक्ट्रिक मोटर लगाई गई है जो 26 Nm का पीक टॉर्क बनती है और 60 किमी प्रति घंटे की अधिकतम रफ़्तार देती है. डिजाइन के मामले में स्कूटर गिद्ध (ईगल) से प्रेरित है. कंपनी एक बार चार्ज करने पर 100 किमी की रेंज का दावा करती है, और इस मॉडल में 52 आह लिथियम-आयन बैटरी का उपयोग किया गया है. फास्ट चार्जर का उपयोग करके बैटरी को 0-80 प्रतिशत 40 मिनट में चार्ज किया जा सकता है, जबकि स्टैंडर्ड समय 2.5 घंटे है.

    4. सिंपल वन

    5trnrgqgसिंपल वन की टॉप स्पीड 105 किमी प्रति घंटा और रेंज 200 किमी से अधिक है.

    सिंपल वन सिंपल एनर्जी का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसकी कीमत ₹ 1.10 लाख (एक्स-शोरूम) है. अलग-अलग राज्यों में राज्य की सब्सिडी के अनुसार कीमतें बदल सकती है. इसमें 4.8 kWh लिथियम-आयन बैटरी है, और कंपनी 236 किमी की रेंज का दावा करती है. वहीं अधिकतम रफ़्तार का 105 किमी प्रति घंटे का दावा किया गया है, जिसमें 0 से 40 किमी प्रति घंटे की गति केवल 2.9 सेकंड में छू जा सकती है. सिंपल वन में 72 एनएम का टार्क और 4.5 kW की ताकत है.

    5. EeVe सोल

    hvli04moEeVe सोल में एंटी-थेफ्ट लॉक सिस्टम, GPS नेविगेशन, USB पोर्ट, रिवर्स मोड और सेंट्रल ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है.

    EeVe सोल इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर स्पेस में नया प्रवेश है.  EeVe सोल इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत ₹ 1.40 लाख (एक्स-शोरुम) रखी गई है. यह ई-स्कूटर IOT फ़ंक्शंस, एंटी-थेफ्ट लॉक सिस्टम, GPS नेविगेशन, USB पोर्ट, कीलेस एक्सपीरियंस, रिवर्स मोड, सेंट्रल ब्रेकिंग सिस्टम, जियो-टैगिंग और जियो-फेंसिंग जैसी कई खूबियों के साथ आया है. EeVe सोल सीट के नीचे दो लिथियम फेरस फॉस्फेट (एलएफपी) बैटरी पैक के साथ आता है और कंपनी 120 किमी (इको-मोड) तक की रेंज का दावा करती है. इसे 3-4 घंटे में पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है, और चूंकि बैटरी अलग करने योग्य और स्वैपेबल हैं, इसलिए उन्हें घर या कार्यालय में प्लग इन करके आसानी से चार्ज किया जा सकता है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें