carandbike logo

टोयोटा हायलक्स ब्लैक एडिशन हुआ लॉन्च, कीमत रु.37.90 लाख

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Toyota Hilux Black Edition Launched At Rs 37.90 Lakh
टोयोटा ने अपने हायलक्स पिकअप ट्रक को पूरी तरह से काले रंग में पेश कर दिया है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 7, 2025

हाइलाइट्स

  • हायलक्स ब्लैक एडिशन महंगे ऑटोमेटिक वैरिएंट पर आधारित है
  • इसकी कीमत सबसे महंगे रेगुलर हायलक्स जितनी ही है
  • इसे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में पेश किया गया था

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में पेश होने के बाद, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने रु.37.90 लाख (एक्स-शोरूम) में हायलक्स ब्लैक एडिशन लॉन्च किया है. जैसा कि ब्लैक एडिशन से उम्मीद की जाती है, भारत में टोयोटा के एकमात्र पिकअप ट्रक को मौजूदा पावरट्रेन विकल्प को बरकरार रखते हुए ऑल-ब्लैक ट्रीटमेंट मिलता है.

 

यह भी पढ़ें: टोयोटा फॉर्च्यूनर लीजेंडर 4x4 मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ हुई लॉन्च, कीमत रु.46.36 लाख

Toyota Hilux Black Edition Launched At Rs 37 90 Lakh 2

हायलक्स ब्लैक एडिशन स्टैंडर्ड हायलक्स के सबसे महंगे ऑटोमेटिक वैरिएंट पर आधारित है और आश्चर्यजनक रूप से, दोनों के बीच कोई कीमत अंतर नहीं है.

हायलक्स ब्लैक एडिशन में पूरी तरह से ब्लैक-आउट बाहरी रंग और डिजाइन दिया गया है, और यह थीम फ्रंट रेडिएटर ग्रिल, बोनट लाइन, कस्टमाइज्ड हबकैप, ORVM कवर, डोर हैंडल, फेंडर गार्निश और फ्यूल लिड गार्निश के साथ 18-इंच ब्लैक अलॉय व्हील्स में भी मौजूद है, जिससे पिकअप ट्रक और भी दमदार दिखाई देता है. इसके फ्रंट में ब्लैक फिनिश वाली स्किड प्लेट भी है. इसके अलावा, इसमें स्वेप्ट-बैक LED हेडलाइट्स और LED रियर कॉम्बिनेशन लैंप भी दिए गए हैं.

Toyota Hilux 2

कैबिन स्टैंडर्ड हायलक्स मॉडल जैसा ही प्रतीत होता है, जिसमें ऑल-ब्लैक केबिन है. फीचर्स सूची भी एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, छह स्पीकर, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, डुअल-ज़ोन और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, ड्राइव मोड और बहुत कुछ के साथ 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ समान है. इसकी सुरक्षा फीचर्स में सात एयरबैग, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल (VSC), ट्रैक्शन कंट्रोल (TC), इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक (EDL), ऑटोमैटिक लिमिटेड स्लिप डिफरेंशियल (ALSD), हिल असिस्ट कंट्रोल (HAC), और डाउनहिल असिस्ट कंट्रोल (DAC) शामिल हैं.

Toyota Hilux Black Edition Launched At Rs 37 90 Lakh

पावरट्रेन की बात करें तो हायलक्स ब्लैक एडिशन में 2.8-लीटर फोर-सिलेंडर टर्बो-डीजल इंजन दिया गया है और चूंकि यह सबसे महंगे वैरिएंट पर आधारित है, इसलिए इसे केवल ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्प के साथ पेश किया गया है. स्टैंडर्ड मॉडल की कीमत रु.30.40 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.

 

टोयोटा हायलक्स ब्लैक एडिशन की बुकिंग अब भारत में सभी टोयोटा-अधिकृत डीलरशिप पर शुरू हो गई है. डिलेवरी मार्च 2025 में शुरू होने वाली है.
 

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय टोयोटा मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल