carandbike logo

मई 2021 में कार बिक्रीः टोयोटा इंडिया लॉकडाउन के चलते बेच पाई सिर्फ 707 वाहन

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Toyota Sells Just 707 Units Amidst Challenges Caused By COVID 19 Lockdown
टोयोटा ने पस्थिति को देखते हुए बिदादी प्लांट में सालाना मरम्मत का ऐलान किया जो 16 अप्रैल से 14 मई 2021 के बीच हुआ. जानें वाहन बिक्री के बारे में...
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जून 1, 2021

हाइलाइट्स

    टोयोटा किर्लोसकर मोटर ने मई 2021 में बिक्री के आंकड़े साझा कर दिए हैं और देशभर के लॉकडाउन के चलते टोयोटा महज़ 707 वाहन ही बेच पाई है. कार निर्माता ने कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के चलते उत्पादन और बिक्री में भारी चुनौतियों का सामना किया है और कंपनी के घरेलू राज्य कर्नाटक में इसके चलते लगभग पूरी तरह लॉकडाउन लगाया गया है. यहां तक कि टोयोटा ने इस पस्थिति को देखते हुए अपने बिदादी प्लांट में सालाना मरम्मत का ऐलान किया जो 16 अप्रैल से 14 मई 2021 के बीच किया गया. इसके बाद भी बिदादी प्लांट में कई दिन उत्पादन बंद रहा और प्रभावित हुआ, इसके चलते उत्पादन लगभग ना के बराबर हुआ और बिक्री भी बहुत कम दर्ज की गई.

    ded2gmukमई 2021 में महीना-दर-महीना बिक्री में करीब 93 % की गिरावट आई है

    आपके अंदाज़े के लिए बता दें कि अप्रैल 2021 में टोयोटा इंडिया ने 9,622 वाहन बेचे जिसके मुकाबले मई 2021 में महीना-दर-महीना बिक्री में करीब 93 प्रतिशत की गिरावट आई है. हालांकि कंपनी ने साल-दर-साल बिक्री में भी 57 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है. हम आपको यह जानकारी भी देना चाहते हैं कि पिछले साल मई में देश व्यापी लॉकडाउन लगाया गया था जिसके चलते लगभग सभी निर्माताओं के उत्पादन और बिक्री पर इसका बहुत नकारात्मक असर हुआ था.

    ये भी पढ़ें : कार बिक्री मई 2021: ह्यून्दे इंडिया ने घरेलू बाज़ार में 25,001 कारें बेचीं

    गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर शुरू होने के पहले भारत में जनवरी से मई 2021 तक का सफर कुल मिलाकर निर्माता कंपनियों के लिए सकारात्मक ही रहा है. साल 2021 के बीते पांच महीने में टोयोटा इंडिया की कुल बिक्री 50,531 वाहन रही जो जो पिछले साल इन्हीं महीनों में 24,820 थी, ऐसे में कंपनी ने कुल 104 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय टोयोटा मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल