carandbike logo

ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400 XC भारत में हुई लॉन्च, कीमत रु.2.94 लाख

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Triumph Scrambler 400 XC Launched At Rs. 2.94 Lakh
स्क्रैम्बलर 400 XC में क्रॉस-स्पोक ट्यूबलेस व्हील, तीन नए रंग और अतिरिक्त इंजन सुरक्षा दी गई है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित मई 12, 2025

हाइलाइट्स

  • ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400 XC में क्रॉस-स्पोक ट्यूबलेस व्हील्स दिए गए हैं
  • मानक सुरक्षा फीचर्स और नए रंग पेश किए गए
  • स्क्रैम्बलर 400 X जैसा ही इंजन, चेसिस और सस्पेंशन मिलता है

ट्रायम्फ मोटरसाइकिल ने भारत में बनी अपनी 400 सीसी स्क्रैम्बलर का हाई-स्पेक वैरिएंट लॉन्च किया है. नई ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400 XC की कीमत रु.2,94,147 (एक्स-शोरूम) है और इसमें स्क्रैम्बलर 400 X की तुलना में कुछ अतिरिक्त चीज़ें दी गई है, जिसमें क्रॉस-स्पोक ट्यूबलेस व्हील, नए रंग शामिल हैं और स्क्रैम्बलर 400 X की तुलना में इसकी कीमत में रु.27,000 की बढ़ोतरी की गई है, जिसकी कीमत रु.2.67 लाख (एक्स-शोरूम) है. स्क्रैम्बलर 400 XC में इंजन और सम्प गार्ड भी स्टैण्डर्ड है, साथ ही इसमें ऊंचा फेंडर, विंडस्क्रीन और टैंक पैड भी दिए गए हैं. इसे तीन नए रंगों - रेसिंग येलो, स्टॉर्म ग्रे और वेनिला व्हाइट में पेश किया गया है.

यह भी पढ़ें: ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400 XC की लॉन्च से पहले दिखी झलक

 

2025 Triumph Scrambler 400 XC m2
"ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400 XC भारत में हमारे मॉडर्न क्लासिक परिवार को समृद्ध करती है, साथ ही साथ बहुत पसंद की जाने वाली स्क्रैम्बलर और स्पीड रेंज भी. यह नई बाइक्स ट्रायम्फ के प्रतिष्ठित स्क्रैम्बलर डीएनए का एक शक्तिशाली मिश्रण है, जो ट्रायम्फ की स्क्रैम्बलर विरासत के 75 से अधिक वर्षों से प्रेरणा लेती है, और सेग्मेंट में अग्रणी प्रदर्शन और फिनिश के लिए प्रतिबद्धता दिखाती हैं. हमारे स्क्रैम्बलर 900 और 1200 की याद दिलाने वाले इसके दमदार डिज़ाइन से लेकर इसकी चुस्त हैंडलिंग और असली एडवेंचर क्षमता तक, स्क्रैम्बलर 400 XC सभी पृष्ठभूमि के सवारों को खुली सड़क और उससे आगे की यात्रा करने के लिए प्रेरित करने के लिए बनाई गई है." बजाज ऑटो लिमिटेड के प्रो-बाइकिंग बिजनेस यूनिट के अध्यक्ष माणिक नांगिया ने कहा.

2025 Triumph Scrambler 400 XC m3

मैकेनिकली, स्क्रैम्बलर 400 XC, 400 X के समान ही है और इसमें वही 398 cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन है जो 8,000 rpm पर 39.45 bhp और 6,500 rpm पर 37.5 Nm का पीक टॉर्क बनाता है. स्क्रैम्बलर 400 X और स्क्रैम्बलर 400 XC दोनों में चेसिस और सस्पेंशन यूनिट भी एक जैसी ही हैं. स्क्रैम्बलर 400 XC के व्हील साइज़ वही हैं, जिसमें 19-इंच का फ्रंट व्हील और 17-इंच का रियर व्हील कॉम्बिनेशन है, और सस्पेंशन ट्रैवल भी 150 mm पर समान है.

Scrambler400 XC MY 26 4

ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400 XC को 16,000 किलोमीटर के सर्विस अंतराल, 5 साल की मानक वारंटी और एक साल की रोडसाइड सहायता के साथ पेश किया गया है. ग्राहक 10 साल तक की एक्सटेंडेड वारंटी योजनाओं का विकल्प भी चुन सकते हैं और आवधिक, व्यापक या आंशिक वार्षिक रखरखाव अनुबंध (AMC) पैकेजों में से चुन सकते हैं. इसके अतिरिक्त, ग्राहक अपनी स्क्रैम्बलर 400 XC मोटरसाइकिलों को और अधिक अनुकूलित करने के लिए 20 से अधिक नई स्क्रैम्बलर एक्सेसरीज़ में से चुन सकते हैं. नई ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400 XC भारत में सभी ट्रायम्फ शोरूम में उपलब्ध है.
 

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय ट्रायंफ मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल