TVS आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर कोच्चि में लॉन्च, ऑनरोड कीमत Rs. 1.24 लाख
हाइलाइट्स
TVS मोटर कंपनी ने कोच्चि में TVS आईक्यूब लॉन्च कर दी है, यहां आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर की ऑनरोड कीमत रु 1.24 लाख तय की गई है जिसमें फेम 2 और दिल्ली की राज्य सब्सिडी शामिल है. कंपनी ने बेंगलुरु के बाद दिल्ली, पुणे और अब करीब 1 साल बाद कोच्चि में आईक्यूब लॉन्च की है. TVS जल्द की भारत के अन्य 20 शहरों में नई इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की नीति पर काम कर रही है. इसमें दिलचस्पी रखने वाले रु 5,000 टोकन के साथ ई-स्कूटर बुक कर सकते हैं. TVS 3 साल या 50,000 किमी की वारंटी के साथ सामान्य तौर पर कुछ ऐक्सेसरीज़, एक साल के लिए मुफ्त रोडसाइड असिस्टेंस और TVS स्मार्टकनेक्ट का एक साल के लिए सब्सक्रिप्शप आईक्यूब के साथ दे रही है.
पुणे में TVS आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर को जून 2021 और बेंगलुरु में इसे जनवरी 2020 में लॉन्च किया गया था. इस इलेक्ट्रिक सकूटर के साथ 4.4 किलोवाट या 6 बीएचपी ताकत वाली इलेक्ट्रिक मोटर लगी है जो 140 एनएम पीक टॉर्क पैदा करती है. स्पोर्ट मोड में स्कूटर की अधिकतम रफ्तार 78 किमी/घंटा है. आईक्यूब की बैटरी को 5 घंटे में 100 प्रतिशत चार्ज किया जा सकता है और एक चार्ज में ईको मोड पर इस स्कूटर के 75 किमी तक चलने का दावा किया गया है, वहीं स्पोर्ट मोड में इसे 55 किमी तक चलाया जा सकता है.
TVS मोटर कंपनी ने आईक्यूब के साथ नई जनरेशन वाला TVS स्मार्टकनेक्ट प्लैटफॉर्म दिया है जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, आधुनिक टीएफटी इंस्ट्रुमेंट कंसोल और डेडिकेटेड टीसीएस आईक्यूब ऐप के साथ आता है जिसके ज़रिए जिओ-फेंसिंग, रिमोट बैटरी चार्ज स्टेटस, नेविगेशन असिस्ट, लास्ट पार्क लोकेशन और इनकमिंग कॉल के अलावा टैक्स्ट मैसेज अलर्ट जैसे फीचर्स का इस्तेमाल किया जा सकता है. आईक्यूब के साथ नए फीचर्स भी दिए गए हैं जिनमें क्यू-पार्क असिस्ट, डे एंड नाइट डिस्प्ले, रीजनरेटिव ब्रेकिंग और एलईडी हैडलाइट और टेललाइट शामिल हैं. TVS आईक्यूब को ऑनलाइन अथवा चुनिंदा डीलरशिप पर बुक किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें : बीगौस लॉन्च करेगी दो मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक स्कूटर, साल के अंत तक आएंगी
TVS इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के ग्राहकों को पर्याप्त चार्जिंग सपोर्ट दे रही है, इसमें कई सारे चार्जिंग विकल्प शामिल हैं. ग्राहक स्मार्टएक्सहोम का लाभ ले सकते हैं जिसके अंतर्गत ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ होम चार्जिंग की सुविधा, चार्जिंग की लाइव जानकारी और रेडियो फ्रिक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन से चलने वाली सिक्योरिटी आते हैं. फिलहाल दिल्ली की 7 जगहों पर चार्जिंग की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा कंपनी शहर में खर्चीला पब्लिक चार्जिंग ईकोसिस्टम तैयार करने की ताक में है, यहां चार्जिंग नेटवर्क में विस्तार और डीलरशिप बढ़ाना शामिल है.