carandbike logo

टीवीएस ने दिखाई एनटॉर्क 125 ब्लैक एडिशन की झलक, प्री-बुकिंग हुई शुरू

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
TVS Ntorq 125 Black Edition Teased; Pre-Bookings Commenced
अपाचे आरटीआर 160 4V और आरटीआर 160 2V के बाद एनटॉर्क 125 ब्लैक-आउट ट्रीटमेंट पाने वाला तीसरा मॉडल होगा.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 5, 2024

हाइलाइट्स

  • एनटॉर्क 125 स्कूटर को ऑल-ब्लैक ट्रीटमेंट मिलेगा
  • मैकेनिकली रूप से अपरिवर्तित रहेगी
  • आगामी मॉडल के लिए प्रीबुकिंग अब खुली है

टीवीएस मोटर कंपनी अपने लोकप्रिय एनटॉर्क 125 स्कूटर का ऑल-ब्लैक वर्जन पेश करने की तैयारी कर रही है. नए टीवीएस एनटॉर्क ब्लैक एडिशन को पहली बार कंपनी के सोशल मीडिया चैनलों पर टीज़ किया गया है. यह आरटीआर 160 और अपाचे आरटीआर 160 4वी के फुल-ब्लैक एडिशन के लॉन्च के बाद है, उसी ट्रीटमेंट को पाने वाला नया मॉडल हैं.

Ntorq 1

टीवीएस एनटॉर्क 125 ब्लैक एडिशन में ऑल-ब्लैक कलर स्कीम होगी. अनुमान है कि स्कूटर में ब्लैक-आउट मडगार्ड, एप्रन और साइड पैनल होंगे, जबकि हम यह भी उम्मीद करते हैं कि बैजिंग के साथ भी उसी रंग में दी जाएगी. टीज़र के अलावा टीवीएस ने अभी तक स्कूटर के बारे में कोई विशेष जानकारी नहीं दी है, लेकिन आगामी मॉडल के लिए प्री-बुकिंग फिलहाल खुली है.

 

यह भी पढ़ें: टीवीएस मोटर ने एनटॉर्क 125 का रेस एडिशन लॉन्च किया

 

पावरट्रेन की बात करें तो एनटॉर्क 125 ब्लैक एडिशन मानक मॉडल के समान 125 सीसी इंजन को बरकरार रखेगा, जो 9.25 बीएचपी की ताकत और 10.5 एनएम का पीक टॉर्क बनाता है.

 

टीवीएस एनटॉर्क 125 ब्लैक एडिशन की कीमत मानक वैरिएंट से थोड़ी अधिक होने की उम्मीद है. बता दें, मौजूदा एनटॉर्क मॉडल की कीमत रु.89,641 से रु.1.06 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच है.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय टीवीएस मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल