लॉगिन

टीवीएस आरटीआर 310 से जल्द उठेगा पर्दा

मोटरसाइकिल में वही 312 सीसी इंजन दिया जाएगा, जो 33.5बीएचपी ताकत और 27.3एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 8, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    टीवीएस आरटीआर 310 जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाली है. मोटरसाइकिल आरआर 310 के नेकेड स्ट्रीट वैरिएंट के रूप में पेश होगी और इसमें वही 312 सीसी इंजन होगा. इसकी कीमत इसके फुली फेयर्ड मॉडल के समान हो सकती है. आरटीआर 310 टीवीएस ड्रैकेट कॉन्सेप्ट पर आधारित हो सकती है, जिसको 2014 में पेश किया गया था. मॉडल को बिल्ड टू ऑर्डर वैरिएंट में भी पेश किया जा सकता है और इसमें RR 310 की तरह ही पूर्ण एलईडी लाइटिंग दी गई है.

    TVS

    आर आर 310 पर 312cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन वर्तमान में 33.5bhp और 27.3Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है. आरटीआर 310 में इसके सस्पेंशन और ब्रेक जैसे समान मैकेनिकल कंपोनेंट्स होने की संभावना है. स्ट्रीटफाइटर के चरित्र को बेहतर ढंग से फिट करने और शहर में ड्राइविंग के लिए आरामदायक सवारी प्रदान करने के लिए सस्पेंशन को ट्यून किया जा सकता है. मोटरसाइकिल में शायद आरआर 310 में मौजूद कुछ विशेषताएं भी होंगी जैसे ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एलसीडी मीटर कंसोल आदि, टीवीएस मोटरसाइकिल में बेहतर फीचर्स के लिए एक अतिरिक्त सेट भी मिल सकता है.

    यह भी पढें : टीवीएस ने वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में 22% की वृद्धि दर्ज की

    इस मोटरसाइकिल की सबसे अधिक संभावना आरआर 310 के समान रेंज में होगी. आरआर 310 वर्तमान में 2.65 लाख की (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर आती है, जिसका अर्थ है कि आरटीआर 310 की अपेक्षित कीमत थोड़ी कम हो सकती है और  उम्मीद है कि कीमत ₹2.5 लाख के आस-पास रखी जा सकती है. टीवीएस अपने मोटोसोल इवेंट में मोटरसाइकिल को पेश करेगी, जिसके बाद इस साल कुछ समय बाद लॉन्च किया जाएगा. अपने लॉन्च के बाद, मोटरसाइकिल का मुकाबला होंडा CB300R और केटीएम ड्यूक 250 से होगा.

    Calendar-icon

    Last Updated on February 8, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें