बिना ड्राइवर के चलने वाली कार की चपेट में आकर महिला की मौत, इस कार से हुआ हादसा
यूनाइटेड स्टेट्स और अमेरिका स्थित एरिज़ोना के टेम्पे में आज कार दुर्घटना में एक महिला की जान चली गई. टैप कर जानें किस कार की टक्कर से गई महिला की जान?
हाइलाइट्स
- दुर्घटना में जिस कार की टक्कर से महिलाकी जान गई वो वॉल्वो XC90 है
- उबर के CEO ने दुर्घटना में मृतक के परिवार के प्रति दुख व्यक्त किया है
- यह ऑटोनोमस कार से पैदल यात्री की मौत का पहला हादसा हो सकता है
यूनाइटेड स्टेट्स और अमेरिका स्थित एरिज़ोना के टेम्पे में आज कार दुर्घटना में एक महिला की जान चली गई. उबर सेल्फ ड्राइविंग कार से हुई दुर्घटना के बाद पैदल जा रही महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां गंभीर रूप से घायल महिला ने दम तोड़ दिया. सह पहली दुर्घटना हो सकती है जिसमें बिना ड्राइवर की कार से किसी पैदल यात्री की मौत हुई है. यह दुर्घटना ऑटोनोमस वॉल्वो XC90 से हुई है जिसने सड़क पार कर रही महिला को टक्कर मारी.
ये भी पढ़ें : शहरी इलाकों में अब 70 किमी/घंटा की रफ्तार से कार चलाना लीगल, मंत्रालय ने बढ़ाई गति सीमा
फिलहाल दुर्घटना के सटीक कारण की जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई है, लेकिन न्यू यॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में बताया गया है कि इस ऑटोनोमस कार में स्टीयरिंग पर सेफ्टी के लिए ड्राइवर भी बैठा हुआ था. इस दुर्घटना के बाद उबर ने कुछ समय के लिए सभी सेल्फ ड्राइविंग कारों के अमेरिका में इस्तेमाल पर रोक लगा दी है. कंपनी के सीईओ डारा खोसरोवशी ने ट्वीट कर पीड़ित परिवार के प्रति दुख व्यक्त किया है.
ये भी पढ़ें : नेशनल हाईवे पर अक्सर करते हैं ड्राइविंग तो ये खबर है आपके काम की, मुसीबतों से बचाएगी App
पिछले साल बिना ड्राइवर के चलने वाली उबर एसयूवी भी दुर्घटना का शिकार हुई थी और हैरानी की बात है कि वह भी वॉल्वो XC90 ही थी. पुलिस द्वारा की कई शुरुआती जांच में सामने आया है कि इस दुर्घटना में दूसरी कार की गलती नहीं है क्योंकि वह टेढ़ी नहीं हुई थी. सउ वक्त भी उबर ने एहतियाद के तौर पर अपने सभी ऑटोनोमस वाहनों के इस्तेमाल पर रोक लगा थी जिसके कुछ समय बाद इन्हें दोबारा शुरू कर दिया गया.
ये भी पढ़ें : शहरी इलाकों में अब 70 किमी/घंटा की रफ्तार से कार चलाना लीगल, मंत्रालय ने बढ़ाई गति सीमा
फिलहाल दुर्घटना के सटीक कारण की जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई है, लेकिन न्यू यॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में बताया गया है कि इस ऑटोनोमस कार में स्टीयरिंग पर सेफ्टी के लिए ड्राइवर भी बैठा हुआ था. इस दुर्घटना के बाद उबर ने कुछ समय के लिए सभी सेल्फ ड्राइविंग कारों के अमेरिका में इस्तेमाल पर रोक लगा दी है. कंपनी के सीईओ डारा खोसरोवशी ने ट्वीट कर पीड़ित परिवार के प्रति दुख व्यक्त किया है.
ये भी पढ़ें : नेशनल हाईवे पर अक्सर करते हैं ड्राइविंग तो ये खबर है आपके काम की, मुसीबतों से बचाएगी App
पिछले साल बिना ड्राइवर के चलने वाली उबर एसयूवी भी दुर्घटना का शिकार हुई थी और हैरानी की बात है कि वह भी वॉल्वो XC90 ही थी. पुलिस द्वारा की कई शुरुआती जांच में सामने आया है कि इस दुर्घटना में दूसरी कार की गलती नहीं है क्योंकि वह टेढ़ी नहीं हुई थी. सउ वक्त भी उबर ने एहतियाद के तौर पर अपने सभी ऑटोनोमस वाहनों के इस्तेमाल पर रोक लगा थी जिसके कुछ समय बाद इन्हें दोबारा शुरू कर दिया गया.
# Uber# Uber taxi# autonomous car# Uber Accident# Volvo XC90# Uber Volvo XC90# Auto Industry# Cars# Technology# car
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.