जल्द आने वाली एमजी कॉमेट ईवी में मिलेंगी 2 स्क्रीन, वॉयस कमांड सिस्टम
हाइलाइट्स
एमजी कॉमेट ईवी का लॉन्च करीब आ रहा है और इससे पहले कंपनी ने इलेक्ट्रिक कार के कैबिन की पहली तस्वीर जारी की है. कॉमेट ईवी के डैशबोर्ड की एक तस्वीर से पता चलता है कि इसमें डैश के ऊपर एक सिंगल, फ्लोटिंग यूनिट में दो स्क्रीन लगी होंगी. कार में दो-स्पोक स्टीयरिंग व्हील को भी देखा गया है, साथ ही इसमें एक एक रोटरी ड्राइव भी दिया जाएगा.
एमजी कॉमेट ईवी की मई तक लॉन्च होने की संभावना है.
स्टीयरिंग व्हील पर वॉयस कमांड सिस्टम को इस्तमाल करने के लिए एक बटन भी दिया गया है. साथ ही स्लिम एसी वेंट और क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम के लिए बटन भी देखे जा सकतें हैं. कॉमेट ईवी चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बिकने वाली वूलिंग एयर पर आधारित है, जिसकी लंबाई 2,974 मिमी, चौड़ाई 1,505 मिमी, ऊंचाई 1,631 मिमी है और व्हीलबेस 2,010 मिमी है.
यह भी पढ़ें: ह्यून्दे अल्कज़ार, टाटा सफारी, एमजी हेक्टर प्लस और महिंद्रा XUV700 की तुलना, किसमें कितना है दम
विदेशों में, इलेक्ट्रिक हैचबैक को दो, IP67-रेटेड बैटरी पैक के साथ पेश किया जाता है. स्टैंडर्ड मॉडल में 17.3 kWh की बैटरी मिलती है जिसकी रेंज 200 किलोमीटर तक होती है. दूसरा विकल्प 26.7 kWh का पैक है, जो 300 किलोमीटर तक की रेंज देता है. कार में 40 बीएचपी की ताकत बनती है.
तीन दरवाजों वाली इस ईवी में चार सीटें हैं, और विदेशों में बेचे जाने वाले मॉडल में कई सुरक्षा फीचर्स भी हैं, जिसमें 2 एयरबैग, ABS, सभी पहियों डिस्क ब्रेक, रिवर्स कैमरा, हिल होल्ड और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट शामिल हैं. कार की मई तक बाजार में लॉन्च होने की संभावना और इसकी कीमत रु 10 लाख से 12 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच होने की उम्मीद है.
Last Updated on April 9, 2023