लॉगिन

2019 में हीरो से होंडा तक भारत में लॉन्च करेंगी ये स्कूटर्स, जानें कौन सी हैं टू-व्हीलर्स

कंपनियों कई उत्पाद बाज़ार में उतारेगी, हम आपको एसी कई स्कूटर्स के बारे में बता रहे हैं जो 2019 में लॉन्च होंगी. टैप कर जानें कौन सी हैं वो स्कूटर्स?
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

4 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 3, 2019

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    पिछला साल स्कूटर बाज़ार के लिए काफी दिलचस्प रहा और 2018 में कई कंपनियों ने अपने उत्पाद बाज़ार में लॉन्च किए. इस समय में दो-पहिया वाहन निर्माता कंपनियों ने 125cc सैगमेंट में अपने ध्यान को केंद्रित किया है. इसी बीच सैगमेंट में कुछ इलैक्ट्रिक स्कूटर्स ने भी एंट्री कर ली है और इन स्कूटर्स में सैगमेंट के पहले कुछ फीचर्स भी मुहैया कराए गए हैं. भारतीय स्कूटर बाज़ार के 2019 में भी उसी रफ्तार में आगे बढ़ने की उम्मीद है क्योंकि जो 2018 से छूट गया है वह 2019 में लॉन्च किया जाएगा. ऐसे में कंपनियों 2019 में कई उत्पाद बाज़ार में उतारेगी, आज हम आपको एसी ही कई स्कूटर्स के बारे में बताने वाले हैं जो 2019 में लॉन्च की जाएंगी.

     

    हीरो माइस्ट्रो एज 125

    hero maestro edge 125

    हीरो मोटोकॉर्प ने पहली बार इस हीरो माईस्ट्रो एज 125 को 2018 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया था और यह माइस्ट्रो का ज़्यादा दमदार स्पोर्टी मॉडल है. कंपनी ने इस स्कूटर को आकर्षक स्टाइल और बेहतर डिज़ाइन देने के साथ कई अच्छे फीचर्स से लैस किया है जिनमें आई3एस स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम, यूएसबी चार्जिंग पॉइंट, सेमी डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल और स्टैंड इंडिकेटर्स जैसे कई फीचर्स शामिल हैं. कंपनी ने स्कूटर में समान 125cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है जो 8.7 bhp पावर और 10.2 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. इस इंजन को सीवीटी ऑटोबॉक्स से लैस किया गया है.

     

    अनुमानित लॉन्च : 2019 की पहली तिमाही

    अनुमानित कीमत : 60,000 रुपए एक्सशोरूम

     

    TVS जूपिटर 125

    tvs jupiter

    TVS मोटर कंपनी ने 125cc सैगमेंट में कामयाबी का मज़ा TVS एनटॉर्क से चख लिया है और अब अफवाह है कि कंपनी बाज़ार में जूपिटर का 125cc वर्ज़न लॉन्च करने वाली है. TVS जूपिटर पहले से ही भारत में दूसरी सबसे ज़्यादा बिकने वाली स्कूटर है, ऐसे में जूपिटर का 125cc वर्ज़न निश्चित ही कंपनी की बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज कराएगी. TVS जूपिटर 125 संभवतः फ्यूल-इंजैक्टेड मॉडल होगा और आगामी बीएस6 एमिशन नॉर्म्स पर खरा उतरने वाला भी होगा, साथ ही स्कूटर के साथ कंबाइन्ड ब्रेकिंग सिस्टम और अडजस्ट होने वाला पिछला सस्पेंशप दिया जाएगा.

     

    अनुमानित लॉन्च : 2019 के अंत तक

    अनुमानित कीमत : 55,000 रुपए एक्सशोरूम

     

    ओकिनावा आई-प्रेज़

    okinawa praise launch

    इलैक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी ओकिनावा ऑटोटैक पिछले साल भारत में प्रेज़ इलैक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च की थी और अब कंपनी इसके नए वर्ज़न को जल्द ही पेश करेगी. ओकिनावा आई-प्रेज़ को इसी महीने लॉन्च किया जाना अनुमानित है और कंपनी इस नई स्कूटर के साथ अलग हो जाने वाली लीथियम-इऑन बैटरी देगी, इस बैटरी को निकालकर घर में सिर्फ 2-3 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है. आई-प्रेज़ में 1000 वाट की बैटरी दी है जिसकी रेन्ज एक चार्ज में 160-180 किमी है, वहीं इसकी टॉप स्पीड 75 किमी/घंटा है. बुकिंग शुरू हो गई है और 5,000 रुपए टोकन के साथ आई-प्रेज़ बुक की जा सकती है.

     

    अनुमानित लॉन्च : जनवरी 2019

    अनुमानित कीमत : 78,000 रुपए एक्सशोरूम

     

    अप्रिलिया स्टॉर्म 125

    aprilia storm

    2018 ऑटो एक्सपो में अप्रिलिया स्टॉर्म 125 शोकेस की गई थी जो कंपनी की सामान्य अप्रिलिया SR का फंकी मॉडल है जिसे मैट पेन्ट स्कीम के साथ नए बॉडी ग्राफिक्स दिए गए हैं. सामान्य SR 125 के साथ अब स्टॉर्म 125 एक विकल्प की तरह होगी और 2019 की पहली छःमाही तक पेश की जाएगी. दिखने में यह SR 125 जैसी ही होगी लेकिन नई स्टॉर्म 125 में छोटे अलॉय व्हील्स, चंकी टायर्स और कंबाइन्ड ब्रेकिंग सिस्टम से लैस होगी. कंपनी ने स्टॉर्म 125 में SR वाला समान 125cc इंजन दिया है जो 9.4 bhp पावर और 9.9 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की चमता रखता है.

     

    अनुमानित लॉन्च : 2019 की पहली तिमाही

    अनुमानित कीमत : 65,000 रुपए एक्सशोरूम

     

    यूएम चिल 150

    qlohs3s

    अमेरिका की टू-व्हीलर निर्माता कंपनी यूएम मोटरसाइकल्स मूल रूप से क्रूज़र बाइक्स बनाने के काम मुख्य रूप से करती है, लेकिन इस साल यह बदल सकता है क्योंकि कहा जा रहा है कि यूएम भारतीय बाज़ार के लिए पहली स्कूटर बनाने वाली है. रिपोर्ट्स की मानें तो यूएम की आगामी पहली स्कूटर यूएम चिल 150 होगी जो एक रेट्रो स्टाइल की 150cc स्कूटर होगी. यूएम चिल 150 कई सारे चटक कलर्स और क्रोम पेन्ट वर्क में उपलब्ध होगी और इसका मुकाबला वेस्पा 150 रेन्ज से होने वाला है. फिलहाल स्कूटर की ज़्यादा जानकारी उजागर नहीं हुई है, अनुमान है कि यह 2019 के अंत तक लॉन्च होगी.

     

    अनुमानित लॉन्च : 2019 की तीसरी तिमाही

    अनुमानित कीमत : 90,000 रुपए एक्सशोरूम

     

    नई होंडा टू-व्हीलर

    2018 honda activa 5g

    होंडा टू-व्हीलर इंडिया लंबे समय से भारतीय स्कूटर बाज़ार पर वर्चस्व कायम की हुई है, ऐसे में कंपनी साल 2019 में कोई वाहन लॉन्च नहीं करे ऐसा संभव नज़र नहीं आता है. जहां हमारा मानना है कि कंपनी हमेशा की तरह अपने वाहनों को अपडेट करके लॉन्च करेगी, वहीं कंपनी मार्च 2019 तक एक बिल्कुन नया उत्पाद बाज़ार में पेश कर सकती है जो संभवतः स्कूटर हो सकती है और वित्तीय वर्ष के अंत तक लॉन्च की जाएगी.

     

    अनुमानित लॉन्च : मार्च 2019

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें