carandbike logo

भारत में टैस्टिंग के दौरान दिखी फोक्सवैगन टाइगुन फेसलिफ्ट, दिखी नई डिज़ाइन की झलक

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Volkswagen Taigun Facelift Spied Testing In India; Previews Updated Design
बदली हुई डिजाइन वैश्विक बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध फोक्सवैगन की नई एसयूवी से प्रेरित है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 15, 2025

हाइलाइट्स

  • टाइगुन फेसलिफ्ट के 2026 में लॉन्च होने की उम्मीद है
  • फोक्सवैगन के वैश्विक एसयूवी पोर्टफोलियो के अनुरूप डिज़ाइन अपडेट मिलेगा
  • 1.0 और 1.5 TSI इंजन को आगे भी जारी रखा जाएगा

फोक्सवैगन टाइगुन फेसलिफ्ट को 2026 में लॉन्च होने से पहले भारत में टैस्टिंग करते हुए देखा गया है. ये तस्वीरें एसयूवी के अपडेटेड डिजाइन की पहली झलक देती हैं, जिसमें कि फोक्सवैगन की वैश्विक एसयूवी रेंज से डिजाइन एलिमेंट्स मिलने की उम्मीद है - जिसमें भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध नई टिगुआन भी शामिल है.

 

यह भी पढ़ें: फोक्सवैगन पोलो ईवी का प्रोडक्शन रेडी मॉडल 8 सितंबर को IAA 2025 में होगा पेश

VW Taigun Facelift 2

फेसलिफ़्टेड टाइगुन में नए डिज़ाइन के साथ टियरड्रॉप-आकार के हेडलैंप और पतली ग्रिल दी गई है - यह डिज़ाइन बड़ी टिगुआन जैसी कारों में भी देखा गया है. बंपर भी नया दिखता है, जबकि बोनट को भी फेसलिफ़्ट में नया आकार दिया गया है. फ्रंट फेंडर में भी डिज़ाइन अपडेट मिलने की संभावना है.

VW Taigun Facelift 1

पीछे की तरफ, बंपर और टेलगेट पर पूरी तरह ढके होने के बावजूद पता चलता है कि इन हिस्सों में भी डिज़ाइन अपडेट होने की संभावना है. टेल लैंप्स का डिज़ाइन फेसलिफ्ट मॉडल जैसा ही दिखता है, जिससे पता चलता है कि रियर लाइट्स में जो भी बदलाव होगा वो अंदर लाइटिंग ग्राफ़िक्स में हो सकता है.

VW Taigun Facelift 3

कैबिन के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है, लेकिन उम्मीद है कि फोक्सवैगन अपहोल्स्ट्री, कलरवे, ट्रिम इन्सर्ट और फीचर्स में बदलाव करेगी. रिपोर्ट्स के अनुसार,फोक्सवैगन फेसलिफ्ट के साथ टाइगुन में ADAS भी जोड़ सकती है, हालाँकि स्पाई तस्वीरों में सेंसर पैनल का कोई संकेत नहीं मिलता है.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय फॉक्सवैगन मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल