लॉगिन

1 जनवरी 2024 से महंगी हो जाएंगी वॉल्वो कारें, जानें कितनी बढ़ेगी कीमत

कंपनी इस फैसले का श्रेय बढ़ती इनपुट लागत और विदेशी मुद्रा दरों में उतार-चढ़ाव को दे रही है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 15, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    वॉल्वो कार्स इंडिया 1 जनवरी 2024 से 2 प्रतिशत तक की अपनी पूरी कार रेंज की कीमतों में बढ़ोतरी करने के लिए तैयार है. कंपनी ने इस निर्णय का कारण बढ़ती इनपुट लागत और विदेशी मुद्रा दरों में उतार-चढ़ाव को बताया है और इसका उद्देश्य उभरती समस्याओं को  बाज़ार की गतिशीलता में संबोधित करना है.

    Volvo XC 60

    कीमतों में बढ़ोतरी 1 जनवरी 2024 से लागू होगी

     

    वॉल्वो कार इंडिया के एमडी ज्योति मल्होत्रा ​​ने कहा, “यह निर्णय बाजार में बदलाव और विदेशी मुद्रा विनिमय दरों में बदलाव और बढ़ती इनपुट लागत पर काबू पाने की आवश्यकता पर प्रतिक्रिया दर्शाता है. कीमतों में बढ़ोतरी एक नाजुक संतुलन बनाने के लिए किया गया है, जिससे वॉल्वो की अपने वाहनों में अटूट गुणवत्ता और सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता बरकरार रहे."

     

    यह भी पढ़ें: जनवरी 2024 से बढ़ेंगी बीएमडब्ल्यू कारों की कीमतें

     

    इससे पहले फरवरी 2023 में वॉल्वो कार्स इंडिया ने अपनी कारों और एसयूवी की कीमत में बढ़ोतरी की घोषणा की थी. कंपनी ने कहा कि उसकी माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल रेंज, जिसमें XC40, XC60, S90 और XC90 शामिल हैं, की कीमतों में तत्काल प्रभाव से 2 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की है. वॉल्वो ने अपनी सफाई में कहा कि हालिया बजट में सीमा शुल्क में बढ़ोतरी की घोषणा के कारण कीमतों में बढ़ोतरी जरूरी हो गई थी.

    XC 40 Recharge Compact Electric Car of the Year

    कीमतों में बढ़ोतरी सभी मॉडलों में अलग-अलग होगी

     

    वॉल्वो कार्स इंडिया वर्तमान में पांच मॉडलों की एक लाइनअप पेश करती है, जिसमें हाल ही में लॉन्च किए गए C40 रिचार्ज, XC40 रिचार्ज, XC90, XC60 और S90 शामिल हैं. कई लक्जरी कार निर्माताओं, जैसे मर्सिडीज, ऑडी, बीएमडब्ल्यू  के अलावा मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, महिंद्रा, एमजी मोटर इंडिया, सिट्रॉएन, स्कोडा और फोक्सवैगन जैसे प्रमुख ब्रांडों ने भी अपनी मूल्य वृद्धि की योजना का खुलासा किया है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें