वैगन आर पर आधारित इलेक्ट्रिक हैचबैक सुज़ुकी लोगो के साथ देश में नज़र आई
हाइलाइट्स
मारुति सुज़ुकी वैगन आर पर आधारित इलेक्ट्रिक हैचबैक की कुछ नई फोटो ऑनलाइन सामने आ चुकी हैं और इसपर सुज़ुकी लोगो लगा दिख रहा है जो अचरज की बात है. यह चौंकाने वाली बात इसीलिए भी है क्योंकि पिछली बार दिखा प्रोटोटाइप टोयोटा बैज वाले व्हील्स के साथ दिखा था, इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि नया इलेक्ट्रिक वाहन टोयोटा के लिए तैयार किया जा रहा है. हालांकि ताज़ा फोटो इस ओर इशारा करती है कि वैगन आर का इलेक्ट्रिक अवतार मारुति सुज़ुकी का ही वाहन होगा. गौर फरमाने वाली बात यह भी है कि टोयोटा वैश्विक स्तर पर फिलहाल हाईब्रिड और फयूल-सेल इलेक्ट्रिक वाहनों पर ध्यान लगा रही है, ना कि बैटरी से चलने वाली इलेक्ट्रिक वाहनों पर.
मारुति सुज़ुकी इंडिया पहले से भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों का परीक्षण कर रही है और 2018 में कंपनी ने 50 वैगन आर इलेक्ट्रिक वाहनों को देशभर की सड़कों पर टैस्टिंग के लिए भेजा था. हालांकि यह प्रोटोटाइप वैश्विक मॉडल पर आधारित थे. इन इलेक्ट्रिक वाहनों में 72 वोल्ट इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 10-25 किलोवाट लीथियम-आयन बैटरी पैक लगाया गगया था. ऐसे में हालिया नज़र आए इलेक्ट्रिक मॉडल में भी इसी पावरट्रेन का इस्तेमाल किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें : गुजरात ईवी नीति की घोषणा, इलेक्ट्रिक वाहन ख़रीदने पर मिलेगी ₹ 1.5 लाख तक सब्सिडी
नई इलेक्ट्रिक वैगन आर दिखने में करीब पहले जैसी ही है जिसमें कुछ कॉस्मैटिक बदलाव देखे जा सकते हैं. ताज़ा टैस्ट मॉडल बिना एग्ज़्हॉस्ट सिस्टम के दिखा है और अगले हिस्से में भी इलेक्ट्रिक वाहन वाला डिज़ाइन दिया गया है जिसमें रेडियेटर ग्रिल का नदारद होना और मामूली एयर इंटेक्स शामिल हैं. कार में कई जगह काले रंग का इस्तेमाल किया गया है जिनमें स्मोक्ड हैडलैंप और टेललाइट्स के अलावा नए बंपस इंसर्ट्स शामिल हैं. सुज़ुकी लोगो पर नीली हाईलाइट दी गई है. कार के अगले हिस्से में जहां फॉगलैंप्स लगाए गए हैं, वहीं पिछला हिस्सा स्टाइलिश काले पुर्ज़ों के साथ आता है.
सोर्सः Gaadiwadi