मारुति सुजुकी ने यूरोपीय बाजार में ई-विटारा का निर्यात शुरू किया

पिछले महीने शुरू हुए निर्यात ने सरकार के 'मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड' विजन के तहत ईवी निर्माण के वैश्विक केंद्र के रूप में मारुति सुजुकी की स्थिति को मजबूत किया है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 2, 2025

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • मारुति सुजुकी ने यूरोपीय देशों में ई-विटारा का निर्यात शुरू कर दिया है
  • जर्मनी, नॉर्वे, फ्रांस, डेनमार्क, स्विट्जरलैंड, नीदरलैंड, स्वीडन, हंगरी, आइसलैंड, ऑस्ट्रिया और बेल्जियम जैसे देशों में ईवी भेजी जाएंगी
  • मारुति सुजुकी ई-विटारा को पहली बार ऑटो एक्सपो 2025 में दिखाया गया था

भारत की सबसे बड़ी कार निर्यातक कंपनी मारुति सुज़ुकी ने सोमवार को कहा कि उसने अपनी नई ई-विटारा, सुज़ुकी के पहले बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन, का निर्यात 12 यूरोपीय देशों को शुरू कर दिया है. इस तरह भारत वैश्विक इलेक्ट्रिक वाहन बाज़ार में प्रवेश कर गया है. पिछले महीने शुरू हुए निर्यात ने सरकार के 'मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड' विजन के तहत इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण के वैश्विक केंद्र के रूप में मारुति सुजुकी की स्थिति को और मजबूत किया है.

 

यह भी पढ़ें: मारुति सुजुकी ई विटारा का निर्माण हुआ शुरू

 

गुजरात के हंसलपुर प्लांट में बनी, इस वाहन निर्माता ने अगस्त में गुजरात के पिपावाव पोर्ट से यूके, जर्मनी, नॉर्वे, फ्रांस, डेनमार्क, स्विट्जरलैंड, नीदरलैंड, स्वीडन, हंगरी, आइसलैंड, ऑस्ट्रिया और बेल्जियम को 2,900 ई-विटारा एसयूवी भेजीं. यह निर्यात ई-विटारा की पहली अंतरराष्ट्रीय बिक्री है. 26 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हंसलपुर प्लांट से पहली ई-विटारा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जहां इलेक्ट्रिक मॉडल का विशेष रूप से निर्यात के लिए विनिर्माण किया जाता है.

 

Maruti Suzuki E vitara 1
 

मारुति सुजुकी इंडिया के एमडी और मुख्य कार्यकारी अधिकारी हिसाशी ताकेउची ने एक बयान में कहा, “यूरोप को ई-विटारा का निर्यात शुरू होना वास्तव में हमारे लिए गौरवपूर्ण और निर्णायक क्षण है.” उन्होंने कहा कि कंपनी इस मॉडल को 100 से अधिक देशों में निर्यात करने की योजना बना रही है तथा इसे घरेलू बाजार में भी बेचा जाएगा. अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने जोड़ा "100 से ज़्यादा देशों के ग्राहकों को खुश करने के लिए, मॉडल को तकनीक, डिज़ाइन, सुरक्षा और प्रदर्शन के मामले में सचमुच विश्वस्तरीय होना ज़रूरी है. हमें यकीन है कि तेज़ ड्राइविंग अनुभव के साथ, यह यूरोप के ग्राहकों को भी खुश करेगी."

Maruti Suzuki E Vitara Production Commences 1

ई-विटारा को बिल्कुल नए HEARTECT-e प्लेटफ़ॉर्म पर बनाया गया है, जिसे ख़ास तौर पर इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए डिज़ाइन किया गया है. यह एसयूवी एडवांस तकनीक और मज़बूत डिज़ाइन का संयोजन करती है, जो सुरक्षा, प्रदर्शन और ड्राइविंग अनुभव में वैश्विक मानक सुनिश्चित करती है. इस एसयूवी को पहले इटली के मिलान और नई दिल्ली में आयोजित भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में पेश किया जा चुका है.

 

Maruti Suzuki e Vitara Launch Delayed
 

ई-विटारा एक वैश्विक इलेक्ट्रिक एसयूवी है, जिसकी लंबाई 4,275 मिमी, चौड़ाई 1,800 मिमी, ऊँचाई 1,640 मिमी और व्हीलबेस 2,700 मिमी है. इसमें 3-इन-1 इलेक्ट्रिक ड्राइव सिस्टम है जो मोटर, इन्वर्टर और ट्रांसमिशन को एक ही यूनिट में जोड़ता है. खरीदार दो बैटरी विकल्पों में से चुन सकते हैं: एक 49kWh पैक जो सामने लगे मोटर के साथ मिलकर 144hp और 189Nm टॉर्क पैदा करता है, या एक बड़ा 61kWh पैक जो सामने लगे मोटर के साथ मिलकर 174hp और 189Nm टॉर्क बनाता है.

 

 

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें