carandbike logo

लॉन्च के एक महीने के अदंर ही Xiaomi SU7 इलेक्ट्रिक कार को मिलीं 75,000 से अधिक बुकिंग

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Xiaomi Receives Over 75,000 Orders For SU7 EV Within A Month Of Launch
Xiaomi के सीईओ लेई जून ने कहा कि 79 फीसदी कार मालिक कार के ऑटोनॉमस ड्राइविंग फीचर Xiaomi Pilot का इस्तेमाल करते हैं.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 29, 2024

हाइलाइट्स

  • Xiaomi को लॉन्च के सिर्फ 28 दिन बाद SU7 के लिए 75,723 लॉक-इन ऑर्डर मिले हैं
  • SU7 कंपनी की पहली कार है
  • Xiaomi ने अब तक इसकी 5781 यूनिट्स की डिलीवरी की है

Xiaomi की पहली इलेक्ट्रिक कार Xiaomi SU7 को चीनी बाजार में लॉन्च होने के केवल 28 दिनों में 75,723 लॉक-इन ऑर्डर मिल किए हैं. कंपनी के सीईओ लेई जून ने सोशल मीडिया पर यह खबर साझा की. SU7 ब्रांड की पहली कार है, जिसका खुलासा 2023 के अंत में किया गया था.कार की कीमत RMB 215,900 (लगभग रु 24.90 लाख) से RMB 299,900 (लगभग रु 34.59 लाख) तक है. इसकी डिलीवरी पहले ही शुरू हो चुकी है और सीईओ ने कहा कि Xiaomi ने अब तक 5,781 वाहनों की डिलीवरी की है.

xiaomi su7 official debut in china 800km range 664bhp dual motor awd carandbike 2

फ़िलहाल कार के भारत आने की कोई ख़बर नहीं है

 

SU7 Xiaomi के 'सुपर मोटर' से लैस है, जो 21,000 आरपीएम तक घूम सकता है. बेस एसयू7 में 295 बीएचपी और 400 एनएम टॉर्क पैदा होता है और सिंगल-मोटर 5.28 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है. डुअल-मोटर SU7 मैक्स में 'सुपर मोटर V6S' है, जो अधिकतम 664 bhp और 838 Nm टॉर्क बनाता है. लॉन्च कंट्रोल के साथ, SU7 मैक्स 2.78 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे के साथ 265 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड पकड़ लेगी.

 

यह भी पढ़ें: BYD सील इलेक्ट्रिक सेडान भारत में लॉन्च हुई, कीमतें Rs. 41.00 लाख से शुरू

 

एंट्री SU7 में 73.6 kWh पैक है, जबकि SU7 Max में 101 kWh पैक है. एंट्री SU7 की रेंज 668 किलोमीटर तक है, जबकि SU7 Max की रेंज 800 किलोमीटर (CLTC) तक है. Xiaomi का कहना है कि SU7 Max पांच मिनट के चार्ज के साथ 220 किमी की रेंज और अल्ट्रा-फास्ट चार्जर में प्लग करने पर 15 मिनट के चार्ज के साथ 510 किमी की रेंज हासिल कर लेगी.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

अपकमिंग मॉडल