carandbike logo

फ्रंट ब्रेक की समस्या के चलते यामाहा ने फासिनो 125 और RayZR 125 के लिए जारी किया रिकॉल

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Yamaha Recalls Fascino 125 and RayZR 125 Over Front Brake Issue
यामाहा ने भारत में तीन लाख से अधिक स्कूटरों को प्रभावित करने वाले बड़े पैमाने पर रिकॉल की घोषणा की है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 27, 2026

हाइलाइट्स

  • RayZR 125 Fi हाइब्रिड और फासिनो 125 Fi हाइब्रिड के 3,06,635 स्कूटर प्रभावित हुए हैं
  • ये स्कूटर 2 मई, 2024 से 3 सितंबर, 2025 के बीच निर्मित हुए हैं
  • पुर्जे निःशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे

यामाहा मोटर इंडिया ने RayZR 125 Fi हाइब्रिड और फासिनो 125 Fi हाइब्रिड स्कूटरों की 3,06,635 यूनिट्स को स्वेच्छा से वापस मंगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. प्रभावित स्कूटरों का निर्माण 2 मई, 2024 से 3 सितंबर, 2025 के बीच हुआ था.

Yamaha Fascino 125 Edited carandbike 1

यामाहा के अनुसार, यह रिकॉल प्रभावित यूनिट्स में एक संभावित समस्या को दूर करने के लिए किया गया है, जिसमें कुछ परिचालन स्थितियों के तहत फ्रंट ब्रेक कैलिपर की कार्यक्षमता कम हो सकती है.

 

यह भी पढ़ें: यामाहा ने R15 रेंज पर रु.5,000 तक की छूट की पेशकश की

 

ग्राहक यामाहा मोटर इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट के सर्विस सेक्शन में जाकर यह जांच सकते हैं कि उनका स्कूटर रिकॉल अभियान में शामिल है या नहीं. वैकल्पिक रूप से, आधिकारिक वेबसाइट पर "वॉलंटरी रिकॉल कैंपेन यामाहा" खोजकर, उपयोगकर्ता एक ऐसे पेज पर पहुंच जाएंगे जहां वे अपने स्कूटर का चेसिस नंबर दर्ज करके रिकॉल की स्थिति की पुष्टि कर सकते हैं.

Ray ZR Hybrid

यामाहा ने पुष्टि की है कि प्रभावित सभी स्कूटरों को देश भर में अधिकृत यामाहा डीलरशिप पर आवश्यक प्रतिस्थापन पुर्जे मुफ्त में प्राप्त होंगे.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय यामाहा मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल