carandbike logo

YoBykes इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बाज़ार में दो नए वाहन करेगी पेश

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
YoBykes Set to Make a Comeback with High-Speed Electric Scooter and Electric Bike Launch in India
कंपनी देश में एक हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ एक इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करने के लिए तैयार है.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 27, 2023

हाइलाइट्स

    2006 में शुरु हुई अहमदाबाद स्थित इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर निर्माता YoBykes ने एक नए हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ एक इलेक्ट्रिक बाइक पेश करने की बात की है. YoBykes के मौजूदा वाहनों में YoBykes ड्रिफ्ट और YoBykes Edge शामिल हैं, जिनकी कीमत रु. 51,000 और रु. 49,000 है. ड्रिफ्ट और एज दोनों मॉडल एक चार्ज में 60 किमी की रेंज का दावा करते हैं, जबकि इनका चार्जिंग समय 3 से 4 घंटे है.

    Yo bike Model 1

    देश भर में फिल्हाल योबाइक्स के 175 आउटलेट्स का नेटवर्क है. 

    ड्रिफ्ट और एज दोनो में 250 किलोवाट ताकत बनती है जो इनको 25 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड तक ले जाता है. सुरक्षा फीचर्स में ब्रेकिंग सिस्टम है जिसमें आगे 220 मिमी डिस्क ब्रेक है जबकि पीछे 110 मिमी डिस्क ब्रेक लगा है. योबाइक्स के ड्रिफ्ट और एज दोनों पर लगभग 1 साल की वारंटी देती है.
    यह भी पढ़ें: गोदावरी ने Eblu Feo इलेक्ट्रिक स्कूटर को किया लॉन्च, कीमत ₹ 1 लाख
    देश भर में फिल्हाल योबाइक्स के 175 आउटलेट्स का नेटवर्क है और कंपनी अपना आरएंडडी केंद्र भी शुरु कर रही है.

    Calendar-icon

    Last Updated on August 27, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल