लॉगिन

फोक्सवेगन ने हटाया अपनी नई स्टाइलिश सिडान वर्टस से पर्दा, भारत में एंट्री पर बना सस्पेंस

फोक्सवेगन ने हाल ही में ब्राज़ील में नई सिडान को शोकेस किया. नई सिडान कुछ समय के लिए सिर्फ साउथ अमेरिक में ही बेची जाएगी. कंपनी ने भारत में इस कार की एंट्री को लेकर कोई जानकारी मुहैया नहीं कराई है. फोक्सवेगन ने इस कार के इंटीरियर और एक्सटीरियर को बहुत कुछ पोलो जैसा ही बनाया है. टैप कर पढ़ें पूरी खबर.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 20, 2017

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • फोक्सवेगन वर्टस कई बाजारों से पोलो सिडान (वेन्टो) को रिप्लेस करने वाली है
  • नई सिडान वर्टस का अगला हिस्सा और अगले दरवाज़े पोलो से लिए गए हैं
  • कंपनी ने इस सिडान को दो तरह के पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध कराया है
फोक्सवेगन ने हाल ही में ब्राज़ील में अपनी नई सिडान वर्टस शोकेस की है. कई अंतर्राष्ट्रीय बाजारों से यह कार फिलहाल बिक रही फोक्सवेगन पोलो सिडान को रिप्लेस करने वाली है. इस कार में काफी कुछ नया देखने को मिल सकता है क्योंकि कुछ समय पहले ही कंपनी ने नई जनरेशन पोलो हैचबैक से पर्दा हटाया है. यह हैचबैक से सिडान में बदली हुई कार है और इसे कुछ समय के लिए सिर्फ दिक्षण अमेरिका में ही बेचा जाएगा. हालांकि फोक्सवेगन की कारों को भारत में भी काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है, ऐसे में अगर कंपनी इसे भारत में लॉन्च करती है तो यह वाकई आश्चर्य की बात होगी. भारत में फोक्सवेगन की अमिओ और वेन्टो काफी पसंद की गई हैं और कंपनी की सफलता में इन दोनों कारों का भी काफी योगदान है.
 

फोक्सवेगन वर्टस के बारे में वो सारी बातें जो आपको जान लेना चाहिए

 
1. यह कार बाजार में पोलो सिडान -वेन्टो- की जगह लेगी और कई अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में अब यही सिडान मिलेगी. कंपनी की वर्टस 6वीं जनरेशन पोलो पर आधारित है और इस कार को नए MQB 10 फ्लैक्सिबल प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है.
 
2. नई वर्टस सिडान का व्हीलबेस 2,650 mm है जो पोलो से 80 mm ज्यादा है.
 
3. फोक्सवेगन वर्टस के सामने का हिस्सा और अगले दो दरवाज़े पोलो हैचबैक से लिए गए हैं. कार के पिछले दरवाज़े कुछ बड़े आकार के हैं जिससे व्हीलबेस बढ़ गया है. कार की स्लोपिंग रुफलाइन और बूट डिज़ाइन हाल ही में रिवाल हुई अरेटिओन सिडान से लिया गया है. कार के पिछले हिस्से में स्टाइलिश टेललैंप्स लगाए गए हैं और वो भी अरेटिओन सिडान जैसे ही हैं.
 
2018 volkswagen virtus
कंपनी ने भारत में इस कार की एंट्री को लेकर कोई जानकारी मुहैया नहीं कराई है
 
4. कंपनी ने नई स्डिन वर्टस में बेहरीन बूट स्पोस दिया है जो 521 लीटर है.
 
5. केबिन के मामले में यह कार पोलो हैचबैक जैसी ही दिखाई देती है, लेकिन कंपनी ने इसमें हाई-टेक डैशाबोर्ड दिया है जो हैचबैक जैसे ही डुअल डिजिटल स्क्रीन दिया है.
 
6. फोक्सवेगन वर्टस को दो इंजन ऑप्शन्स में लॉन्च करेगी जिनमें 1.6-लीटर, चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है जो 116 bho पावर और 162 Nm टॉर्क जनरेट करता है. इसके साथ ही कंपनी ने इस कार में 1.0-लीटर, तीन-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है जो 126 bhp पावर और 200 Nm टॉर्क जनरेट करता है. इस कार के 1.6-लीटर इंजन के साथ कंपनी ने 5-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया है वहीं इसके 1.0-लीटर इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है.

ये भी पढ़ें : फोक्सवेगन ने भारत में लॉन्च की नई जनरेशन पसाट, जानें कितनी है कार की कीमत
 
7. भारत में एंट्री को लेकर फोक्सवेगन ने अभी कोई भी जानकारी मुहैया नहीं कराई है.
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

लोकप्रिय फॉक्सवैगन मॉडल्स

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें