2020 BMW X3 M SUV भारत में की गई लॉन्च, कीमत Rs. 99.90 लाख
हाइलाइट्स
BMW इंडिया ने नई परफॉर्मेंस SUV X3 M लॉन्च कर दी है जसकी एक्सशोरूम कीमत रु 99.90 लाख रखी गई है. कंपनी का भारतीय बाज़ार में यह पहला M मॉडल है और देश में इसे पूरी तरह आयात किया गया है. कंपनी ने इस SUV के लिए बुकिंग्स भी शुरू कर दी हैं. X3 M के साथ सिग्नेचर ग्लॉस ब्लैक किडनी ग्रिल दी है जो M बैज के साथ आती है. SUV के अगले हिस्से में अडेप्टिव एलईडी हैडलाइट्स के साथ एलईडी डीआरएल दिए हैं, इसके अलावा ज़्यादा ग्लॉस ब्लैक ट्रीटमेंट के साथ दमदार बंपर और बड़े एयर इंटेक्स दिए गए हैं.
नई BMW X3 M के साथ 3.0-लीटर M ट्विन पावर टर्बो इन-लाइन 6-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 473 बीएचपी पावर और 600 Nm पीक टॉर्क पैदा करता है. इस इंजन के साथ 8-स्पीड M स्टेपट्रॉनिक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है जो ड्राइवलॉजिक और नए Mड्राइव ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ आता है. SUV को 4 ड्राइविंग मोड्स के साथ पेश किया गया है, इसके अलावा X3 M के साथ सिर्फ M मॉडल के लिए बने सस्पेंशन दिए गए हैं. भारत में फिलहाल SUV का सबसे नज़दीकी मुकाबला मर्सिडीज़-AMG GLE 53 कूप है.
फीचर्स की बात करें तो BMW की नई X3 M के साथ शानदा और लग्ज़री केबिन दिया गया है. इसमें खासतौर पर M मॉडल के लिए बना इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, पैनोरमिक सनरूफ, हेड्स-अप डिस्प्ले के साथ 12.3-इंच मल्टी-फंक्शनल डिस्प्ले टचस्क्रीन, आईड्राइव टच कंट्रोलर, मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, वॉइस कंट्रोल के साथ BMW गेस्चर कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा BMW वर्चुअल असिस्टेंट, टेलीफोनी के साथ वायरलेस चार्जिंग और हाई-फाई स्पीकर सिस्टम दिया गया है.
ये भी पढ़ें : BMW की सबसे किफायती सेडान भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹ 39.3 लाख
सुरक्षा के मामले में BMW X3 M काफी दमदार है जिसके साथ 8 एयरबैग्स, डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जिसतें M डायनामिक मोड, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल आता है, डायनामिक ब्रेक कंट्रोल, ड्राय ब्रेकिंग फंक्शन, क्रूज़ कंट्रोल के साथ ब्रेकिंग फंक्शन और कोलिजन और पेडिस्ट्रियन वॉर्निंग के साथ सिटी ब्रेकिंग फंक्शन दिए गए हैं. इसके अलावा SUV के साथ स्टैंडर्ड पैकेज के अंतर्गत BMW लाइव कॉकपिट प्रोफेशनल, हाई बीम असिस्टेंट और पार्किंग असिस्टेंट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.