2020 BMW X5 डीजल को मिला नया बेस वेरिएंट, कीमत Rs. 74.90 लाख
हाइलाइट्स
BMW इंडिया ने X5 लाइन-अप को नए बेस डीजल वर्ज़न के साथ अपडेट किया है. BMW X5 xDrive30d SportX को कंपनी की वेबसाइट पर खामोशी से चढ़ा दिया गया है जिसकी भारत में एक्सशोरूम कीमत 74 लाख 90 हज़ार रुपए रखी गई है. ये नया बेस मॉडल इसके महंगे वर्ज़न X5 xDrive30d एक्सलाइन से लगभग 8 लाख रुपए सस्ता है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 82 लाख 90 हज़ार रुपए है. हलांकि नए बेस वेरिएंट ने पहले उपलब्ध कराई X5 स्पोर्ट की जगह ली है जिसकी कीमत 72 लाख 90 हज़ार रुपए थी. BMW X5 डीजल के नए एंट्री-लेवल वेरिएंट के साथ कुछ फीचर्स नहीं दिए गए हैं, इसके अलावा कुछ कॉस्मैटिक पुर्ज़े भी SUV से नदारद हैं, इसका कारण ये है कि कुछ ग्राहक इस कार को थोड़ी कम कीमत पर खरीदना चाहते हैं जिसके चलते कंपनी ने ये मॉडल पेश किया है.
एक्सलाइन से तुलना करें तो नई X5 xDrive30d SportX के साथ BMW लेज़रलाइट्स, फैन्सी बंपर्स, साइड स्कर्ट्स और एयरडैम्स नहीं दिए गए हैं. SUV के अलॉय व्हील्स 20-इंच से घटाकर 19-इंच कर दिए गए हैं. लग्ज़री SUV के बेस वेरिएंट के केबिन में जो फीचर्स पेश नहीं किए गए हैं उनमें 360 डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जिंग, 16-स्पीकर हार्मन-कार्डन ऑडियो सिस्टम, वर्नास्का लैदर अपहोल्स्ट्री और ओपन पोर वुड ट्रिम शामिल हैं. जो फीचर्स कार के साथ पेश किए गए हैं उनमें लैदरेटे सीट्स, फोर-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, एंबिएंट लाइटिंग, फुल एलईडी लाइटिंग, डिजिटल इंस्ट्रुमेंट डिस्प्ले, 12.3-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ गेस्चर कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ और रिवर्स कैमरा के साथ पार्क असिस्ट शामिल हैं.
ये भी पढ़ें : BMW X7 M50d भारत में की गई लॉन्च, एक्सशोरूम कीमत ₹ 1.63 करोड़
BMW ने X5 xDrive30d SportX में कोई तकनीक बदलाव नहीं किया है और SUV के साथ 3.0-लीटर इन-लाइन 6-सिलेंडर डीजल इंजन लगाया गया है. ये इंजन 261 बीएचपी पावर और 620 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. इस इंजन के साथ 8-स्पीड स्टेपट्रॉनिक ट्रांसमिशन के साथ ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम दिया गया है. SUV को कंपनी ने दो एक्सेल अडेप्टिव सस्पेंशन सेटअप से लैस किया है. X5 xDrive30d SportX इसका मुकाबला कर रही मर्सिडीज़-बैंज़ GLE 300d से थोड़ी महंगी है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 73 लाख 70 हज़ार रुपए है. इसके अलावा वॉल्वो XC90 के मुकाबले ये SUV कुछ सस्ती है जिसकी कीमत 80 लाख 90 हज़ार रुपए रखी गई है. इसी सैगमेंट में SUV का मुकाबला ऑडी Q7 और लैंड रोवर डिस्कवरी के साथ भी होगा जो फिलहाल पेट्रोल इंजन के साथ बाज़ार में मौजूद हैं.