2020 कावासाकी निन्जा 650 और Z650 BS6 की बुकिंग्स भारत में शुरू हुई
हाइलाइट्स
इंडिया कावासाकी मोटर ने BS6 इंजन वाली निन्जा 650 और Z650 की बुकिंग्स भारत में शुरू कर दी है. कई बड़े बदलावों के साथ आई 2020 कावासाकी निन्जा 650 और कावासाकी Z650 की बुकिंग्स डीलरशिप ने लेना शुरू कर दिया है. 2020 कावासाकी Z650 BS6 को पिछले साल दिसंबर में पेश किया गया था और बाइक की एक्सशोरूम कीमत 6.25 लाख से 6.50 लाख रुपए रखी गई थी, वहीं 2020 निन्जा 650 को इसी साल जनवरी में पेश किया गया जिसकी एक्सशोरूम कीमत 6.65 लाख से 6.79 लाख रुपए तक जाती है. इन दोनों बाइक्स को अप्रैल 2020 में लॉन्च किया जाना था, लेकिन कोरोना माहामारी के चलते ये लॉन्च टाल दिया गया है.
2020 कावासाकी Z650 BS6 को कई बड़े बदलावों मिले हैं जिसमें Z900 से प्रेरित आकर्षक हैडलैंप कोल और एलईडी ट्रीटमेंट शामिल हैं. बाइक के साथ नया टीएफटी डिस्प्ले और राइडियोलॉजी ऐप दी गई है जो स्मार्टफोल के ब्लूटूथ से कनेक्ट होती है. Z650 BS6 के साथ समान 649सीसी पैरेलल-ट्विन इंजन लगाया गया है जो 8,000 आरपीएम पर 67.3 बीएचपी पावर और 6,700 आरपीएम पर 64 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ने बाइक के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया है.
2020 कावासाकी निन्जा 650 BS6 को भी समान अपग्रेड्स दिए गए हैं जिनमें आकर्षक फेयरिंग और नए स्कल्प्टेड फ्यूल टैंक के अलावा बदला हुआ पिछला हिस्सा शामिल है. बाइक को ट्विन हैंडलैंप्स के साथ अब एलईडी बल्ब, 4.3-इंच टीएफटी स्क्रीन और 2020 मॉडल की तर्ज़ पर राइडियोलॉजी ऐप जैसे फीचर्स दिए गए हैं. निन्जा 650 के साथ BS6 मानकों वाला 649सीसी इंजन दिया गया है जो 8,000 आरपीएम पर 66.4 बीएचपी पावर और 6,700 आरपीएम पर 64 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ने बाइक के पावर आउटपुट में मामूली बदलाव किए हैं.
ये भी पढ़ें : 2020 ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल RS की बुकिंग्स जारी, लॉकडाउन के बाद डिलिवरी शुरू
कावासाकी इंडिया मोटर ने इन बाइक्स में कई पुर्ज़े समान रखे हैं जिनमें अगले हिस्से में मोटे टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन सेटअप शामिल है. पिछले हिस्से के ब्रेकिंग सिस्टम में पेटल डिस्क्स के साथ डुअल-चैनल ABS मिला है. नई बाइक्स में निन्जा 650 को दो कलर्स - लाइम ग्रीन इबोनी और पर्ल फ्लैट स्टारडस्ट व्हाइट में पेश किया गया है, वहीं Z650 BS6 को सिर्फ एक कलर मैटेलिक स्पार्क ब्लैक में पेश किया गया है. BS4 मॉडल के मुकाबले नई बाइक की कीमत 55,000 रुपए बढ़ी है. बाइक की डिलिवरी लॉकडाउन खुलने के बाद शुरू की जाएगी.