carandbike logo

2020 कावासाकी Z900 BS4 स्पेशल एडिशन भारत में लॉन्च, कीमत Rs. 7.99 लाख

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
2020 Kawasaki Z900 BS4 Special Edition Launched In India Priced Under 8 Lakh Rupees
इंडिया कावासाकी मोटर ने 2020 Z900 स्पेशल एडिशन BS4 भारत में लॉन्च कर दिया है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 7.99 लाख रुपए रखी गई है. पढ़ें पूरी खबर...
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 10, 2020

हाइलाइट्स

    इंडिया कावासाकी मोटर ने 2020 Z900 स्पेशल एडिशन BS4 भारत में लॉन्च कर दिया है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 7.99 लाख रुपए रखी गई है. कंपनी ने 2020 कावासाकी स्पेशल एडिशन को BS4 इंजन में पेश किया है जिसे मोटरसाइकल के 2020 मॉडल वाले सभी फीचर्स से लैस किया गया है. कंपनी का ये कदम 1 अप्रैल 2020 से पहले अपने स्टॉक को खाली करने हतु उठाया गया है, क्योंकि उसके बाद भारत में इस इंजन की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा. वैसे इस वक्त आप अगर दमदार मोटरसाइकल खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये वाकई आपके लिए बेहतरीन विकल्प है. बाइक के BS4 मॉडल के मुकाबले BS6 कावासाकी Z900 की एक्सशोरूम कीमत 8.5 लाख से 9 लाख रुपए के बीच है.

    इंडिया कावासाकी ने 2020 कावासाकी Z900 को दिखने में समान ही रखा है, लेकिन पुराने मॉडल के मुकाबले बाइक एलईडी हैडलैंप और फ्यूल टैंक के साथ दोबारा डिज़ाइन किए पिछले हिस्से में नए बिकिनी एक्सटेंशन के साथ आती है. बाइक के इंस्ट्रुमेंट कंसोल में बड़ा बदलाव किया गया है और इसे नए 4.3-इंच TFT डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है जिससे आसानी से पढ़ा जा सकता है, साथ ही कावासाकी राइडोलॉजी एप के ज़रिए स्मार्टफोन को बाइक से कनेक्ट किया जा सकता है. ये मोटरसाइकल सीमित संख्या में उपलब्ध कराई जाएगी जिसकी डिलिवरी फरवरी 2020 के अंत तक शुरू होंगी.

    ये भी पढ़ें : ऑटो एक्सपो 2020ः सुज़ुकी ने भारत में हटाया कताना मोटरसाइकल से पर्दा

    कावासाकी Z900 स्पेशल एडिशन में 948cc का इन-लाइन, चार-सिलेंडर BS4 इंजन दिया गया है जो 123 bhp पावर और 98.6 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. ये इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. कंपनी ने मोटरसाइकल में कोई तकनीक बदलाव नहीं किया है, लेकिन इसके सस्पेंशन सिस्टम को पहले से उन्नत किया गया है. बाइक चार राइडिंग मोड्स - स्पोर्ट, रेन, रोड और मैन्युअल के साथ आती है. नई Z900 दो कलर्स - मैटेलिक ग्रेफाइट ग्रे/मैटल स्पार्क ब्लैक और मैटेलिक स्पार्क ब्लैक/मैटेलिक फ्लैट स्पार्क ब्लैक में उपलब्ध कराई गई है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय कावासाकी मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल