carandbike logo

2021 BMW X5 एक्सड्राइव स्पोर्टएक्स प्लस लॉन्च, कीमत Rs. 77.90 लाख से शुरू

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
2021 BMW X5 xDrive SportX Plus Launched In India Prices Starts Under 78 Lakh Rupees
दोनों वेरिएंट BMW के चेन्नई प्लांट में घरेलू रूप से तैयार हुए हैं जो बतौर कम्प्लीटली नॉक्ड डाउन यूनिट भारत में बिक रहे हैं. जानें डीज़ल मॉडल की कीमत?
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 14, 2021

हाइलाइट्स

    BMW ने भारतीय बाज़ार में X5 का एक्सड्राइव स्पोर्टएक्स प्लस लॉन्च कर दिया है, इसके एक्सड्राइव 40आई पेट्रोल वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत रु 77.90 लाख है, वहीं एक्सड्राइव 30डी डीज़ल वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत रु 79.50 लाख तय की गई है. दोनों वेरिएंट BMW के चेन्नई प्लांट में घरेलू रूप से तैयार किए गए हैं और भारत में बतौर कम्प्लीटली नॉक्ड डाउन या सीकेडी यूनिट बेचे जा रहे हैं. नई X5 दिखने में लगभग पहले जैसी ही है और इसके साथ एलईडी हैडलाइट्स और एलईडी फॉगलैंप्स, 3डी रैपअराउंड एलईडी टेललाइट्स और सेटिन फिनिश वाले एल्युमीनियम रूफ रेल्स के साथ कई और पुर्ज़े दिए गए हैं.

    0u93f62डीज़ल के मुकाबले पेट्रोल ज़्यादा फुर्तीली है और सिर्फ 5.5 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ती है

    लेआउट के मामले में कार का केबिन भी पहले जैसा ही है. यहां आपको लैदर से ढंका स्टीयरिंग व्हील के साथ पैडल शिफ्टर्स, इलेक्ट्रिक सीट अडजस्टमेंट के साथ मेमोरी फंक्शन और विंग मिरर, पैनोरमिक ग्लास रूफ, वेलकम लाइट कार्पेट, एंबिएंट लाइटिंग के अलावा 6 डिम होने वाली डिज़ाइन, फोर-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और इलेक्ट्रिक अडजस्ट रोलर सनब्लाइंट के साथ कई सारे फीचर्स मिलेंगे. बाकी फीचर्स में BMW और डिस्प्ले की, हेड-अप डिस्प्ले, वायरलेस ऐप्पल कारप्ले/एंड्रॉइड ऑटो, लाइव कॉकपिट प्रोफैशनल, 3डी नेविगेशन के साथ हाई-रिज़ोल्यूशन 12.3-इंच इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर शामिल हैं. टचस्क्रीन सिस्टम पर ऐप आधारित कनेक्टेड कार तकनीक काम करती है और यहां 205 वाट हाईफाई साउंड सिस्टम भी दिया गया है.

    ये भी पढ़ें : शिखर धवन ने खरीदी BMW की शानदार कार, 3.3 सेकंड में पकड़ती है 100 kmph रफ्तार

    5ittu9f8X5 एक्सड्राइव 30डी सिर्फ 6.5 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है

    BMW इंडिया ने X5 एक्सड्राइव 30डी में 3.0-लीटर, 6-सिलेंडर डीज़ल इंजन लगाया है जो 263 बीएचपी ताकत और 620 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. यह कार सिर्फ 6.5 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है. इसके बाद आता है BMW X5 एक्सड्राइव 40आई में लगा 3.0-लीटर, 6-सिलेंडर पेट्रोल इंजन जो 337 बीएचपी ताकत और 450 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. डीज़ल के मुकाबले पेट्रोल ज़्यादा फुर्तीली है और सिर्फ 5.5 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ती है. कार को इंटेलिजेंट ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिकली कंट्रोल्ड ऑटोमैटिक डिफरेंशियल ब्रेक्स/लॉक्स, डायनामिक ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट और हिल डीसेंट कंट्रोल के अलावा अडेप्टिव सस्पेंशन आरामदायक यात्रा के हिसाब से दिए गए हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय बीएमडब्ल्यू मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल